
दिल्ली में 10 हजार से अधिक होम गार्ड की होगी भर्ती, LG ने दी मंजूरी
AajTak
जिला प्रशासन, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के एक-एक वरिष्ठ अधिकारी की 15 टीमें 10 स्थानों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता का आकलन करने के लिए बोर्ड के रूप में काम करेंगी. इससे यह सुनिश्चित होगा कि चयन और स्क्रीनिंग प्रक्रिया तेजी से पूरी हो.
दिल्ली होम गार्ड में जल्द ही 10,000 से अधिक कर्मियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मार्च, 2024 तक सभी ऑन रोल हो जाएंगे. एक बार ऑन रोल होने के बाद इन्हें हर महीने 25,000 रुपये मिलेंगे. एलजी ने 10,285 नए होम गार्ड की नियुक्ति को लेकर सोमवार को एक समीक्षा बैठक की. एलजी ने यह निर्देश दिया कि भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए और नियुक्ति में पूरी पारदर्शिता बरती जाए. हटाए गए मार्शलों यानी पूर्व सिविल डिफेंस वालेंटियर्स को नियुक्ति में 10 बोनस अंक देने का निर्देश भी दिया गया है. एलजी ने यह भी आदेश दिया है कि होम गार्ड में नियुक्ति के लिए उम्र सीमा 45 साल कर दी गई है. शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 से 12 रखी गई है.
राजनिवास के अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादा टीमों को लगाकर नियुक्ति प्रक्रिया को गति देने की बात कही गई है. ताकि शारीरीक जांच प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके. पारदर्शिता के लिए सीसीटीवी कैमरे के जरिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
जिला प्रशासन, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के एक-एक वरिष्ठ अधिकारी की 15 टीमें 10 स्थानों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता का आकलन करने के लिए बोर्ड के रूप में काम करेंगी. इससे यह सुनिश्चित होगा कि चयन और स्क्रीनिंग प्रक्रिया तेजी से पूरी हो.
एक बार जब उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर लेंगे, तो वे कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा (सीबीटी) के लिए पात्र हो जाएंगे. नामांकन प्रक्रिया जल्द ही विज्ञापन जारी होने के साथ शुरू होने की उम्मीद है और शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण (पीएमईटी) फरवरी, 2024 के पहले सप्ताह में शुरू होगा.

Assembly Election Result Updates: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला कुछ घंटों में हो जाएगा. इन चारों राज्यों में मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों में बीजेपी जीतती दिख रही है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बन सकती है. देखें विशेष कवरेज.

राजस्थान के भिवाड़ी से पांच महीने पहले पाकिस्तान गई अंजू भारत लौट आई है. अंजू ने पाकिस्तान में इस्लाम अपनाया. इसके बाद अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाह कर लिया. अंजू के भारत लौटने के बाद जब आजतक ने नसरुल्ला से बात की तो उससे सीमा हैदर को लेकर सवाल किया गया कि सीमा हैदर को पाकिस्तान लौटना चाहिए? इस पर नसरुल्ला ने कहा कि उसका केस अलग है.

नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ (7 और 17), मिजोरम (7), मध्य प्रदेश (17), राजस्थान (25) और तेलंगाना (30) में विधानसभा चुनाव हुए थे. इनमें से चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं और तीन में भाजपा की जीत तय लग रही है. तेलंगाना में कांग्रेस जीत दर्ज कर रही है. मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित होंगे.

Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं. ताजा रुझानों में मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिली है. फालोदी सट्टा बाजार में रिजल्ट से पहले ऐसा अनुमान लगाया गया था.

कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ईडी ने संजय सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दी है. सूत्रों का कहना है, ईडी ने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि संजय सिंह इस मामले में साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और आरोपियों की मदद करने में शामिल थे.