
दिल्ली में गिरी तीन मंजिला इमारत का हिस्सा, हादसे में महिला की मौत, 5 साल की बेटी घायल
AajTak
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी पांच साल की बेटी घायल हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब गिर्डर हटाने का काम चल रहा था. मलबे में दबे मां-बेटी को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के हस्तसाल विहार इलाके में शुक्रवार दोपहर तीन मंजिला एक इमारत का हिस्सा गिरने से 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी 5 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब इमारत की दूसरी मंजिल से गर्डर हटाने का काम चल रहा था.
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) और दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हादसे की सूचना शाम 3:10 बजे मिली, जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. पुलिस, एनडीआरएफ, बीएसईएस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमों ने संयुक्त बचाव अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें: Punjab: लुधियाना में ताश के पत्ते की तरह तीन मंजिला इमारत ढही, कैमरे में कैद हुआ हादसा
द्वारका डीसीपी ने बताया कि दोपहर 3:07, 3:08 और 3:21 बजे कई PCR कॉल्स आईं, जिनमें बताया गया कि एक महिला और बच्ची मलबे में फंसी हैं. पुलिस ने बताया कि यह इमारत प्रदीप यादव और उनकी पत्नी सोनू यादव की है, जिसे उन्होंने नीरज (36) नामक व्यक्ति से खरीदा था. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इमारत में ग्राउंड फ्लोर, पहला और अधूरा दूसरा फ्लोर था. प्रदीप और उनकी पत्नी शुक्रवार को गर्डर हटाने का कार्य कर रहे थे, तभी इमारत का हिस्सा गिर गया. मलबे से निकाली गई महिला की पहचान नीरज की पत्नी पूनम के रूप में हुई, जबकि उनकी बेटी नव्या को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूनम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि नीरज को 20 अक्टूबर तक इमारत खाली करनी थी.
फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है और यह जांच की जा रही है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का उल्लंघन तो नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

उत्तर भारत में घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात की रफ्तार रोक दी है. दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स पर बेहद कम दृश्यता के कारण इंडिगो एयरलाइन की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ फ्लाइट्स रद्द की गईं, जबकि कई में देरी हुई है. एयरलाइन ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करने की सलाह दी है.

1965 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार ने सेना की विजयी बढ़त को रोक दिया था. गुरु गोलवलकर सरकार के इस फैसले से बेहद दुखी हुए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने और उसकी कमर तोड़ने का इतना सुनहरा मौका गंवाना एक बड़ी भूल थी. पीएम शास्त्रीजी ने गोलवलकर की नाराजगी पर क्या कहा. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है वही कहानी.

दिल्ली-NCR में सर्दियों का प्रदूषण अदृश्य महामारी बन चुका है. PM2.5 जैसे बारीक कण फेफड़े, दिल, दिमाग को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे हर साल लाखों मौतें होती हैं. ये भारत का सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा है. अरबों रुपये का आर्थिक नुकसान भी है. मौसम के बदलने से कभी सुधार होता है, लेकिन फिर वही हालत हो जाती है. क्या करें सरकार, समाज और हम?










