
दिल्ली ब्लास्ट: फरार आरोपी मुजफ्फर अहमद पर NIA का शिकंजा, कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा अपराधी
AajTak
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में फरार आरोपी मुजफ्फर अहमद राथर के खिलाफ NIA कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने उसे घोषित अपराधी करार दिया है. नोटिस उसके घर पर चिपकाया गया है. 28 जनवरी 2026 को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है.
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी डॉ. मुजफ्फर अहमद राथर पर कानून का शिकंजा कस गया है. श्रीनगर की एक NIA कोर्ट ने उसको भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 84 के तहत घोषित अपराधी घोषित कर दिया है. यह आदेश पिछले हफ्ते पारित किया गया था.
NIA एक्ट के तहत नामित स्पेशल जज की ओर से जारी नोटिस को शनिवार को काजीगुंड स्थित मुजफ्फर अहमद राथर के घर पर चिपकाया गया. कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया है कि मुजफ्फर अहमद राथर को 28 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे अदालत में पेश होना होगा और शिकायत का जवाब देना होगा.
डॉ. मुजफ्फर अहमद राथर उन आरोपियों में शामिल है, जिन पर 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की साजिश रचने का आरोप है. इस धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी. उसको अक्टूबर में श्रीनगर पुलिस द्वारा पकड़े गए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का अहम हिस्सा बताया गया है.
जांच एजेंसियों के मुताबिक, डॉ. मुजफ्फर अहमद राथर के भाई डॉ. अदील अहमद राथर को पहले ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुजफ्फर के अफगानिस्तान में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. लंबे समय से फरार रहने के चलते कोर्ट ने उसके खिलाफ उद्घोषणा की प्रक्रिया शुरू कर दी.
इस पूरे मॉड्यूल का खुलासा उस वक्त हुआ था, जब अक्टूबर के बीच में नौगाम के बनपोरा इलाके में दीवारों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी देने वाले पोस्टर लगाए गए. इस मामले की जांच के तहत श्रीनगर पुलिस फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंची. यहां से डॉ. मुजफ्फर गनी और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया.
नवंबर में जांच के दौरान 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी. जांचकर्ताओं का मानना है कि डॉक्टरों की एक मुख्य तिकड़ी, डॉ. मुजफ्फर गनी, डॉ. उमर नबी और डॉ. मुजफ्फर राथर इस पूरे टेरर मॉड्यूल को चला रही थी. डॉ. उमर नबी पर उस कार को चलाने का आरोप है, जिसमें विस्फोटक भरकर धमाका किया गया था.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि यह बेहद खराब या खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है. राजधानी में एक्यूआई 500 के करीब पहुंच गया है, जिसने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप-4 के तहत कई पाबंदियों को लागू करने का निर्णय लिया है. इसमें कई गतिविधियों और सामानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके.

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतदान जारी, 9 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में
पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 8 बजे बैलेट पेपर से शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चलेगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और चुनाव के नतीजे 17 दिसंबर को घोषित होंगे.

गुजरात के मेहसाणा जिले का एक दंपती और उनकी तीन साल की बेटी लीबिया में कथित तौर पर अगवा कर ली गई है. अपहरणकर्ताओं ने परिवार की रिहाई के बदले 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. पीड़ित परिवार पुर्तगाल बसने के इरादे से एजेंट के जरिए यात्रा कर रहा था. मामले की जानकारी केंद्र और राज्य सरकार को दे दी गई है.

इंडिया टुडे ग्रुप ने स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर लिए हैं जबकि आजतक ने अपने 25 वर्षों का सफर पूरा किया है. ENBA द्वारा इंडिया टुडे ग्रुप को विशेष सम्मान दिया गया. आजतक ने कई अवॉर्ड जीते. बेस्ट न्यूज डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले सुप्रिय प्रसाद ने यह सभी पुरस्कार इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को समर्पित किए. देखें वीडियो.









