
दिल्ली: बिजली बिल पर सब्सिडी के लिए 40 लाख लोगों ने किया आवेदन, आप भी जानें प्रोसेस
AajTak
Delhi Power Subsidy: दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने बिजली बिल पर सब्सिडी के लिए आवेदन किया है. 15 नवंबर तक 37 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने सब्सिडी का विकल्प चुना था. पहले सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी जिसे बाद में बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया था. आइए जानते हैं सब्सिडी के लिए आवेदन का प्रोसेस.
राष्ट्रीय राजधानी के 57.60 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से 40 लाख से अधिक ने मंगलवार, 14 दिसंबर 2022 तक दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन किया है. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. आंकड़ों के अनुसार, यदि इस योजना के लिए आवेदन करना अनिवार्य नहीं होता तो 47 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती. दिल्ली सरकार ने अपनी सब्सिडी योजना में सुधार करते हुए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इस लाभ को प्राप्त करने के लिए आवेदन करना अनिवार्य कर दिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले घोषणा की थी कि अक्टूबर से बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को ही सब्सिडी मिलेगी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम तक 40,28,915 उपभोक्ताओं ने सब्सिडी के लिए आवेदन किया. इनमें बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के 9.88 लाख उपभोक्ता, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के 18.28 लाख उपभोक्ता और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के 11.28 लाख उपभोक्ता शामिल हैं.
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत अन्य 13,882 उपभोक्ताओं ने भी सब्सिडी के लिए आवेदन किया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'केवल वे उपभोक्ता जिन्होंने 15 नवंबर तक अपना आवेदन जमा किया है, उन्हें अक्टूबर के लिए सब्सिडी मिलेगी. 15 नवंबर के बाद जमा किए गए आवेदनों पर दिसंबर और उसके बाद के महीनों के लिए विचार किया जाएगा.' 15 नवंबर तक 37 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं ने सब्सिडी का विकल्प चुना था. पहले सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी जिसे बाद में बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया था. 31 अक्टूबर तक 35 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना के लिए आवेदन किया था.
कैसे करना है आवेदन? आप सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. घर बैठे-बैठे भी सब्सिडी का फॉर्म भरा जा सकता है. इसके लिए आपको 7011311111 पर मिस कॉल देना होगा. इसपर वॉट्सऐप पर Hi लिखकर भी मैसेज किया जा सकता है. इसके बाद एक मेसेज आएगा. इसमें लिखा होगा, 'Welcome to Delhi Government Power Subsidy portal. To avail Delhi power subsidy, please proceed.' इसके बाद कृप्या आगे बढ़ने के लिए भाषा चुनें लिखा आएगा.
फिर सुविधा के मुताबिक, हिंदी या इंग्लिश चुन लें. फिर आगे आपसे CA नंबर (बिल पर लिखा होता है) मांगा जाएगा. वह डालने के बाद डिटेल कंफर्म कर लें. फिर आप सब्सिडी के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे. इसके अलावा जिन लोगों ने CA नंबर के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाया है, उन्हें खुद से ही सब्सिडी के लिए मैसेज भेजा जाएगा.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एडवांस्ड AI तकनीक से लैस चश्मा पेश किया है. इस चश्मे का इस्तेमाल परेड के दौरान कई पुलिसकर्मी करेंगे जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और किसी भी खतरे का तुरंत पता चल जाएगा. यह तकनीक सुरक्षा बलों को असामान्य परिस्थिति का जल्द से जल्द अहसास कराएगी जिससे तेज और प्रभावी कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ की पुरानी जेल रोड पर कश्मीरी मेवा विक्रेता परेशान हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग विक्रेताओं पर जबरन देशभक्ति का नारा लगाने का दबाव डालते हुए उन्हें वहां से हटाने की धमकी देते देखे जा सकते हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है और कश्मीरी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग उठ रही है. देखें रिपोर्ट.

आंध्र प्रदेश सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की संभावना पर विचार कर रही है. मंत्री नारा लोकेश ने बताया कि सरकार ऑस्ट्रेलिया के कानून का अध्ययन कर रही है, क्योंकि कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया कंटेंट को सही ढंग से समझने में सक्षम नहीं होते और इससे उनकी मानसिक सेहत व सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया, स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री सेहत योजना 'मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. योजना में 2,350 से अधिक बीमारियों का इलाज कवर है.







