
'दरवाजा Open करो', 'गाना Play करो' बोलने पर भी हुक्म मानेंगी टाटा की ये 2 कारें!
AajTak
टाटा मोटर्स अपनी कारों में हिंग्लिश वॉयस कमांड दे रही है. अभी इसे दो मॉडलों में पेश किया गया है. इसके अलावा कंपनी अन्य भारतीय भाषाओं के वॉयस कमांड पर भी काम कर रही है जिसमें से दो को जल्द लॉन्च किया जाएगा..
आजकल अधिकतर कारों में वॉयस कमांड का फीचर आने लगा है, लेकिन अक्सर ये एक ही भाषा तक सीमित होता है. टाटा मोटर्स ने अपने दो मॉडल में ऐसे वॉयस कमांड सिस्टम की पेशकश की है जो हिन्दी और अंग्रेजी के शब्दों को मिलाकर बनी हिंग्लिश में वॉयस कमांड सुनता है. इसका मतलब आप कार को ‘गाना Play करो’, ‘Windscreen साफ करो’ का ऑर्डर दे सकते हैं. (File Photo : Aajtak) Tata Motors ने अपने Nexon और Altroz मॉडल में ये पेशकश की है. कंपनी के इन मॉडल में लगे हरमन इंटरनेशनल के इंफोटेनमेंट सिस्टम हिंग्लिश में वॉयस कमांड की सुविधा देते हैं. नेक्सॉन की शोरूम प्राइस 7.19 लाख रुपये से और एल्ट्रॉज की प्राइस 5.80 लाख रुपये से शुरू होती है. (File Photo : Aajtak) हरमन इंटरनेशनल ने इस वॉयस कमांड सिस्टम को Mihup के साथ मिलकर तैयार किया है. Mihup के इस AVA Auto फीचर की खास बात ये है कि ये भारतीयों के बोल-चाल के फर्क को समझने में सक्षम है. (File Photo : Aajtak)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












