
त्रिपुरा: अगरतला में बकरीद पर नहीं हो सकेगी कुर्बानी, ARDD ने लगाई पाबंदी
AajTak
बकरीद के मौके पर अगरतला शहर में किसी भी पशु की कुर्बानी नहीं हो सकेगी. क्योंकि ARDD ने आदेश जारी किए हैं कि कुर्बानी की परमिशन नहीं दी जाएगी.
त्रिपुरा के अगरतला में बकरीद के मौके पर किसी भी पशु की कुर्बानी नहीं हो सकेगी. क्योंकि पशु संसाधन विकास विभाग (Animal Resource Development Department) के सचिव डॉ. टीके देबनाथ ने कहा कि बकरीद के अवसर पर अगरतला के शहरी क्षेत्रों में किसी भी पशु वध की अनुमति नहीं दी जाएगी.
एजेंसी के मुताबिक ARDD के सचिव टीके देबनाथ ने कहा कि पशु क्रूरता निवारण (slaughterhouse) नियम 2001 से संबंधित है. अगर यह शहर में हुआ तो कुर्बानी को पूरी तरह से अवैध माना जाएगा. डॉ देबनाथ ने निदेशक डीके चकमा के साथ अगरतला में नागरिक सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की.
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की एक अधिसूचना का उल्लेख करते हुए पूरे देश में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और पशु क्रूरता निवारण (वधशाला) नियम 2001 को लेकर सभी संबंधित विभागों को एक लेटर जारी किया गया है.
डॉ. देबनाथ ने कहा कि प्रवर्तन विभाग और राज्य के डीजीपी को शहरी क्षेत्रों में इस तरह के अवैध वध को रोकने के लिए इस अधिसूचना पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए सूचित किया गया है, क्योंकि अधिनियम कहता है कि स्लॉटर हाउस के बिना किसी भी पशु वध को अवैध माना जाना चाहिए, जो दंडनीय अपराध है. इसमें सजा का प्रावधान है.
डॉ. देबनाथ ने कहा कि इस अधिनियम या परिवहन अधिनियम 1978 की अनदेखी करते हुए जानवरों को लाया और ले जाया जा रहा है, परिवहन के दौरान कई जानवरों की मौत हो जाती है. इसके अलावा पशु क्रूरता निवारण (स्लॉटरहाउस) नियम 2001 कहता है कि बीमार जानवरों, तीन महीने से कम उम्र के बछड़ों का वध नहीं किया जा सकता है. अन्यथा उपरोक्त नियमों के अनुसार दंडित किया जाएगा. अगरतला के सभी संवेदनशील क्षेत्रों को प्रवर्तन विभाग द्वारा हाई अलर्ट पर रखा गया है.
ये भी देखें

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










