
...तो खोज लाए एक तगड़ा ऑलराउंडर? ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवा आए ट्रॉफी, लेकिन टीम इंडिया को मिल गया भविष्य का सितारा
AajTak
ऐसे वक्त में जब भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल साबित हुआ, मिडिल ऑर्डर में नीतीश रेड्डी की ये पारी यादगार रहेगी. उनके शतक की बदौलत भारत मेलबर्न में फॉलोऑन बचाने में सफल रहा, हालांकि टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला गया और इस मैच को 6 विकेट से जीतकर कंगारू टीम ने परचम लहरा दिया. 10 साल बाद टीम इंडिया को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी ने निराश किया और टॉप ऑर्डर रन बनाने में विफल रहा. हालांकि भारतीय टीम को नीतीश रेड्डी के तौर पर एक उभरता सितारा जरूर मिला, जिसने मेलबर्न में शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
नीतीश रेड्डी आए, बल्लेबाजी से छाए
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू हुआ और वह पांचों मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही भारतीय टीम को एक नई उम्मीद दी है. सबसे खास मेलबर्न के चौथे टेस्ट में खेली गई 114 रनों की शानदार पारी रही, जिसने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहचान दिलाई है. अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो 5 मैचों की 9 पारियों में रेड्डी ने 298 रन बनाए हैं, साथ ही 5 विकेट भी अपने नाम किए.
21 साल के रेड्डी के इस प्रदर्शन ने भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर की तलाश को शायद पूरा कर दिया है. कभी इस लंबे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को इस भूमिका में परफेक्ट माना गया था, लेकिन उनकी फिटनेस और तीनों फॉर्मेट के दबाव की वजह से वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में नीतीश रेड्डी मध्य क्रम में भारत के पास एक बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आए हैं जो टेस्ट में न सिर्फ पिच पर जमने की ताकत रखते हैं, बल्कि गेंदबाजी में भी टीम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कहानी नीतीश कुमार रेड्डी की, MCG में शतक से पलटा मैच... पिता ने नौकरी छोड़कर बनाया क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया को भी मिले दो नए खिलाड़ी

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.








