
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने ग्लासगो समिट पर क्यों किया ये फैसला? सबको चौंकाया
AajTak
ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन के संकट के समाधान तलाशने के लिए जहां दुनिया भर के नेता जुटे हैं, वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन ने सुरक्षा का हवाला देकर ग्लासगो का दौरा रद्द कर दिया है. एर्दोआन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल पर विवाद के कारण ग्लासगो में COP26 जलवायु सम्मेलन में शामिल ना होने का फैसला किया है.
स्कॉटलैंड की राजधानी ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन के संकट के समाधान तलाशने के लिए जहां दुनिया भर के नेता जुटे हैं, वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने ऐन वक्त पर सुरक्षा का हवाला देकर ग्लासगो का दौरा रद्द कर दिया. एर्दोगन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल पर विवाद के कारण ग्लासगो में COP26 जलवायु सम्मेलन में शामिल ना होने का फैसला किया है. This is what Turkey’s President Erdogan said to press upon his return from Rome on the reason why he did not attend the COP26 Leaders’ Summit in Glasgow pic.twitter.com/DNfmv0DAqW

स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे WEF की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप को बताया कि अमेरिका जैसी शक्ति को क्यों कानून आधारित वर्ल्ड ऑर्डर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में बहुपक्षवाद के बिखरने का डर सता रहा है. मैक्रों ने कहा कि दुनिया में जोर जबरदस्ती के बजाय सम्मान और नियम-आधारित व्यवस्था को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.








