
'तब मुझे लग गया था कि मेरा करियर अब खत्म', शिखर धवन ने किया हैरान करने वाला खुलासा
AajTak
शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर अचानक खत्म हो गया था. एक समय भारत की सीमित ओवरों की टीम के अहम सदस्य रहे इस आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को उनके योगदान के अनुरूप विदाई नहीं मिल सकी.
शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर अचानक खत्म हो गया था. एक समय भारत की सीमित ओवरों की टीम के अहम सदस्य रहे इस आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को उनके योगदान के अनुरूप विदाई नहीं मिल सकी. धवन ने भारत की वनडे और टी20 सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, विशेष रूप से 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में, जहां उन्होंने 5 मैचों में 90.75 की औसत से 363 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने वनडे विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया और 53.70 की औसत से रन बनाए.
उनके लगातार प्रदर्शन ने 2011 के विश्व कप खिताब के बाद भारत को हर वैश्विक टूर्नामेंट में दावेदार बनाए रखा, भले ही टीम कोई और ट्रॉफी नहीं जीत सकी. लेकिन एक समय बाद टीम इंडिया ने भविष्य की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दिया.
यह भी पढ़ें: 39 साल के शिखर धवन ने शेयर किया फिटनेस सीक्रेट, बताया कैसे रखते हैं खुद को फिट
इसी दौरान झारखंड के निर्भीक बल्लेबाज़ ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया और वनडे में सबसे कम उम्र में यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज़ बन गए. बाद में शुभमन गिल ने 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 208 रन बनाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. धवन को उसी समय आभास हो गया कि भारतीय टीम में उनके सफर का अंत अब निकट है.
क्या बोले शिखर धवन
धवन ने एक मीडिया बातचीत में कहा, 'मैं बहुत सारे अर्धशतक बना रहा था. 100 नहीं बना, लेकिन 70-70 रन बन रहे थे. जब ईशान किशन ने 200 रन बनाए, तब मेरी अंतरात्मा ने कहा कि बेटा, अब तेरा समय पूरा हो गया. वही हुआ भी. फिर मुझे याद है कि मेरे दोस्त मुझसे मिलने आए कि शायद मैं बहुत दुखी हो जाऊंगा, लेकिन मैं तो मज़े में था.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.








