)
डायबिटीज में खा सकते हैं ये मीठी चीजें, ब्लड शुगर रहेगा मेंटेन, शुगर क्रेविंग भी हो सकती है पूरी
Zee News
Snacks For Diabetes: डायबिटीज की समस्या में मीठे से परहेज करना होता है, हालांकि कई लोगों को इस दौरान शुगर क्रेविंग खूब होती है. अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो इन मीठी चीजों से आप अपनी शुगर क्रेविंग पूरी कर सकते हैं.
नई दिल्ली: Snacks For Diabetes: डायबिटीज की समस्या में शुगर लेवल को मेंटेन रखना बेहद जरूरी है. इस बीमारी में मीठा और ज्यादा ऑयली फूड का सेवन करने से परहेज किया जाता है. हालांकि कई लोगों को इस दौरान मीठे की काफी क्रेविंग होती है. 'हेल्थलाइन' में पब्लिश कुछ स्टडीज के मुताबिक डायबिटीज के मरीज अपनी शुगर क्रेविंग्स को पूरा करने के लिए इन मीठी चीजों का सेवन कर सकते हैं. इससे उनका ब्लड शुगर भी नहीं बढ़ेगा.
More Related News
