
ट्रेंड नया, फीचर पुराना... जानिए X पर वायरल Alt...Click Here की पूरी कहानी
AajTak
What is Click Here Trend On Twitter : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम Twitter) पर एक नया ट्रेंड सामने आया है, जिसका नाम Click Here है. इसके साथ यूजर्स को पोस्ट में ALT नजर आ रहा है. यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और ढेरों यूजर्स इसको लेकर पोस्ट कर रहे हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं कि यह क्या है और आप कैसे पोस्ट कर सकते हैं.
X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर इन दिनों Click Here का ट्रेंड सामने आया है. यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, पॉलिटिकल पार्टी हो या फिर आम यूजर्स, कई लोग Click Here का इस्तेमाल करके पोस्ट कर रहे हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि Click Here आखिर क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
Click Here के पोस्ट में यूजर्स को सफेद बैकग्राउंड में ब्लैक कलर में Click Here लिखा आ रहा है. इस टेक्स्ट के साथ ही एक तीर का निशान नीचे की तरफ बना हुआ है. X प्लेटफॉर्म पर Click Here नाम के कई पोस्ट को देखा जा सकता है.
Click Here से जो तीर का निशान बना हुआ है, उसके नीचे एक छोटा सा ALT लिखा हुआ है. जब हमने इस छोटे से ALT पर क्लिक किया, तो उसका डिस्क्रिप्शन बॉक्स ओपेन हो जाता है. इस डिस्क्रिप्शन बॉक्स में यूजर्स 1000 कैरेक्टर तक का मैसेज लिख सकते हैं. इस फीचर को कंपनी Twitter पर पहले ही जारी कर चुकी है.
X प्लेटफॉर्म पर Click Here के साथ नजर आने वाला ALT फीचर इमेज के साथ काम करता है. दरअसल, जब भी यूजर्स कोई पोस्ट करेंगे और उसका डिस्क्रिप्शन ज्यादा बड़ा होगा, तो वह ALT नाम के बॉक्स में चला जाएगा. उस डिस्क्रिप्शन को पढ़ने के लिए यूजर्स को ALT पर क्लिक करना होगा. यहां यूजर्स आसानी से 1000 शब्दों तक का डिस्क्रिप्शन लिख सकेंगे.
यह भी पढ़ें: iQOO Z9 First Impressions: कम कीमत में पावरपैक्ड स्मार्टफोन, जानिए कैसा है?
साल 2016 में Twitter ने ALT टेक्स्ट फीचर को लॉन्च किया था. उस समय इस फीचर को लेकर कहा था कि हम कंटेंट को मैक्सिमम यूजर्स तक पहुंचाना चाहते हैं. आज के समय में यह फीचर Click Here की इमेज के साथ वायरल हो रहा है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












