
ट्रंप-मोदी की इस साल नहीं होगी मुलाकात! आसियान सम्मेलन में वर्चुअल रूप से हिस्सा लेंगे पीएम
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आसियान शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होंगे और वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे. इससे ट्रंप से मिलने की अटकलों पर विराम लग गया है. समिट में इस साल विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते होने वाले आसियान (ASEAN) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कुआलालंपुर नहीं जाएंगे. वह इस सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे, जिससे इस बात पर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है कि वहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हो सकती है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, जो 26 से 28 अक्टूबर तक आयोजित होगा.
पिछले महीने ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा था कि वे 'आने वाले हफ्तों में मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं.' इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों नेताओं की मुलाकात आसियान सम्मेलन के दौरान हो सकती है. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी कि वे सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे.
सिर्फ एक बार छोड़ा है सम्मेलन
प्रधानमंत्री मोदी 2014 से 2019 तक हर साल इस सम्मेलन में स्वयं शामिल होते रहे हैं. 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण सम्मेलन वर्चुअल रूप में हुआ था. साल 2022 एकमात्र ऐसा वर्ष था जब उन्होंने सम्मेलन में भाग नहीं लिया था.
सालों से भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के तहत 10 सदस्यीय आसियान (ASEAN) देशों के साथ मजबूत रिश्ते बनाए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का इस बार आसियान शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल न होना कई सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष ने तंज कसा है कि प्रधानमंत्री शायद डोनाल्ड ट्रंप से आमना-सामना करने से बचना चाहते हैं.
मतभेद सुलझाने पर हो सकती थी बात

आखिरकार बीजेपी को लंबी तलाश के बाद नया कार्यकारी अध्यक्ष मिल ही गया. बिहार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नितिन नबीन बिहार में इस वक्त सड़क निर्माण मंत्री हैं. नितिन नबीन पटना के बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं और उन्हें बिहार का युवा चेहरा माना जाता है. वो भारतीय युवा जनता मोर्चा के महासचिव भी रह चुके हैं.

नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वे बिहार सरकार में मंत्री हैं और संगठन में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं. नितिन नबीन ने पिछले कई वर्षों से युवा राजनीति और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उनकी रणनीति और नेतृत्व ने बीजेपी को बड़ी जीत दिलाई थी.

कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की बात कही है और बताया कि सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस रैली का उद्देश्य जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और दबाव बनाना है ताकि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.










