
टकराव के बाद समझौते की कवायद! सोनिया से मिलेंगे गहलोत, पायलट ने भी डाला डेरा
AajTak
राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. वहीं, सचिन पायलट पहले से ही दिल्ली में डेरा जमा रखा है. इस तरह जयपुर की लड़ाई दिल्ली के रण में पहुंच गए हैं. ऐसे में देखना है कि पायलट-गहलोत के बीच सुलह का फॉर्मूला क्या होगा?
राजस्थान में कांग्रेस के अंदर मचे सियासी संग्राम का हल अब तक नहीं निकल सका है. जयपुर की लड़ाई दिल्ली पहुंच गई है. खड़गे-माकन के सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद भी राजस्थान में चल रहे सियासी पिक्चर का क्लाइमेक्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही दिल्ली में है और आलाकमान के दर पर दस्तक देंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि पायलट-गहलोत के बीच सुलह-समझौता का कोई फॉर्मूला निकलेगा?
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच सचिन पायलट ने दो दिन से दिल्ली में डेरा जमाए रखा है. इस बीच चर्चा थी कि सचिन पायलट बुधवार को प्रियंका गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं, गहलोत खेमे के नेताओं को हाईकमान के द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दिल्ली पहुंच गए हैं. गुरुवार को सीएम गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इसके अलावा कई और बड़े कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है.
राजस्थान कांग्रेस का एपिसोड जितना लंबा खिंच रहा है, उतना ही क्लाइमेक्स बढ़ रहा है. ऐसे में पायलट और गहलोत दोनों ही दिल्ली दरबार में दस्तक देने लिए राजधानी में है. गहलोत खेमे की बगावत और सियासी घमासान के बाद अब राजस्थान में सचिन पायलट को क्या मिलेगा और अशोक गहलोत के हाथ में क्या और कब तक रहेगा. ये सब आलाकमान के हाथ में है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि राजस्थान कांग्रेस में उठे इस राजनीतिक चक्रवात का अंत कैसे और क्या होगा?
कांग्रेस में अध्यक्ष का चुनाव और राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री पद का फैसले पर अब गुरुवार और शुक्रवार तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. दिल्ली पहुंचते ही अशोक गहलोत के तेवर काफी नरम दिखे. गुरुवार को गहलोत की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात पर सभी की निगाहें हैं. गहलोत ने कहा कि हमारे दिल में जो नंबर वन होता है, हम उसकी अगुवाई में काम करते हैं. हम आगे भी सोनिया गांधी के नेतृत्व में एकजुट रहेंगे. यह घर की बातें हैं और इंटरनल पॉलिटिक्स में सब चलता रहता है. यह सब सॉल्व कर लेंगे, यह मैं कह सकता हूं.
गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले भले ही पूरे मामले को घर की बात कर रहे हों, लेकिन क्या सचिन पायलट को अपना राजनीतिक उत्ताराधिकारी स्वीकार करेंगे. यह बात इसीलिए भी अहम है, क्योंकि कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने का भरोसा दे रखा है, लेकिन गहलोत खेमा इसके लिए तैयार नहीं है. गहलोत गुट के करीब 82 विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा सौंप रखा है, जो साफ बता रहा कि पायलट को सीएम नहीं बनने देना चाहते.
वहीं, सचिन पायलट फिलहाल वेट एंड वॉच के मूड में है. अभी तक केवल यही कहा है कि वे कांग्रेस हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और दिल्ली में डेरा जमा रखा है. इसके अलावा पायलट या उनके किसी समर्थक ने कोई बयान नहीं दिया है. पायलट की चुप्पी को गंभीर माना जा रहा है, लेकिन गहलोत गुट इस बार आक्रामक मूड में है. इतना ही नहीं पायलट के ज्यादा विधायकों का समर्थन गहलोत को है.

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









