
जो बाइडेन ने पलटा ट्रंप का एक और फैसला, अमेरिका में TikTok और WeChat पर नहीं लगेगी रोक
Zee News
अमेरिकी प्रशासन ने टिकटॉक (TikTok), वीचैट (WeChat) पर रोक लगाने की कोशिश से जुड़ा डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का आदेश ठंड बस्ते में डाल दिया है.
वाशिंगटन: अमेरिकी प्रशासन (US govt) ने चीन (China) के टिकटॉक (TikTok App) और वीचेट (WeChat) पर रोक लगाने संबंधी आदेश को वापस ले लिया है. अमेरिका ने टिकटॉक और वीचेट पर रोक लगाने के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के कार्यकारी आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है. चीन के इन ऐप्लिकेशन से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों की पहचान करने के लिए अमेरिका ने खुद समीक्षा करने का फैसला किया है. व्हाइट हाउस (White House) के एक नये कार्यकारी आदेश में कॉमर्स डिपार्टमेंट को चीन (China) द्वारा बनाए गए, कंट्रोल किए गए या सप्लाई किए जाने वाले App से जुड़े लेन-देन का 'एविडेंस बेस्ड' एनालिसिस करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारी खासतौर पर उन App को लेकर चिंतित हैं जो लोगों के प्राइवेट डेटा जमा करते हैं और जिनके चीनी सेना या खुफिया गतिविधियों से संबंध हैं.More Related News
