जो बाइडेन ने गनी पर फोड़ा बिगड़े हालात का ठीकरा, कहा- बिना लड़े अफगानिस्तान से भाग गए
AajTak
अफगानिस्तान संकट (Afghanistan Crisis) पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने मंगलवार को अमेरिका को संबोधित किया. तालिबान (Taliban) के कब्जे और अफगानिस्तान में बिगड़े हालात को लेकर बाइडेन ने अशरफ गनी (Ashraf Ghani) पर ठीकरा फोड़ा.
अफगानिस्तान संकट (Afghanistan Crisis) पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने मंगलवार को अमेरिका को संबोधित किया. तालिबान (Taliban) के कब्जे और अफगानिस्तान में बिगड़े हालात को लेकर बाइडेन ने अशरफ गनी (Ashraf Ghani) पर ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को कठिन हालात में गनी छोड़कर भाग गए. उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए, वह बिना लड़े अफगानिस्तान छोड़कर क्यों भाग गए?सुर्ख लिपस्टिक, गहरा काजल, पैरों में घुंघरू और नकली छातियां...मैं रोज इस मेकअप के साथ नाचता. जब उम्र बढ़ी तो मालिक ने मुझे नए 'कमउम्र' लड़के से रिप्लेस कर दिया. अब मेरे पास न काम है, न मर्दों की महफिल में नाचने के अलावा कोई दूसरा हुनर. इतने साल 'बच्चा बरीश' रहते हुए अच्छा खाने-पीने की आदत लग गई थी. अब वो भी नसीब नहीं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली का भव्य आयोजन किया जिसमें सांसदों, वरिष्ठ अधिकारियों और भारतीय मूल के 600 से अधिक अमेरिकी नागरिक शामिल हुए. बाइडेन ने पारंपरिक दीया जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिससे भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी. व्हाइट हाउस में इस आयोजन से भारतीय समुदाय का सम्मान और योगदान सुनिश्चित हुआ.