
जोकोविच की बादशाहत कायम, ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगाई खिताबी जीत की हैट्रिक
AajTak
फाइनल में जोकोविच ने 7-5, 6-2, 6-2 से मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने में सफलता पाई है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच पूरे मैच में अपने विरोधी डेनियल मेदवेदेव से काफी आगे नजर आए.
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हरा दिया. यह जोकोविच का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है तो साथ ही 9वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. वह रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब से महज दो खिताब पीछे हैं. A moment in #AusOpen history 🏆💙@DjokerNole | #AO2021 pic.twitter.com/QnyGXKYM3Q फाइनल में जोकोविच ने 7-5, 6-2, 6-2 से मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने में सफलता पाई है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच पूरे मैच में अपने विरोधी डेनियल मेदवेदेव से काफी आगे नजर आए.
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











