
जैसा गिफ्ट, वैसा खाना! कपल ने अपनी वेडिंग पार्टी के लिए भेजा 'रेट कार्ड'
AajTak
महंगाई के इस दौर में शादी में होने वाले खर्चे से अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. इसमें भी बड़ा खर्च होता है, मेहमानों की दावत का. खाना अच्छा न हो तो बुराई भी मिलती है, पर गिफ्ट का कोई हिसाब किताब नहीं रखता है.
महंगाई के इस दौर में शादी में होने वाले खर्चे से अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. इसमें भी बड़ा खर्च होता है मेहमानों की दावत का. खाना अच्छा न हो तो बुराई भी मिलती है, पर गिफ्ट का कोई हिसाब किताब नहीं रखता है. ऐसे में एक दूल्हा और दुल्हन ने खर्च को वसूलने के लिए मेहमानों को वेडिंग पार्टी के लिए 'रेट कार्ड' भेजा है, जिसमें साफ लिखा है कि जैसा गिफ्ट, वैसा ही खाना मिलेगा. (फोटो/Reddit) सोशल मीडिया साइट रेडिट पर ये नोट वायरल हो रहा है, जिसमें शादी करने वाले जोड़े ने अपने संभावित मेहमानों के लिए 'रेट कार्ड' भेजा है, जिसमें उन्होंने ये बताने के लिए कहा है कि वे उनकी शादी के उपहार पर कितना खर्च करने की योजना बना रहे हैं, ताकि वे प्राप्त होने वाले गिफ्ट के अनुसार उनके लिए दावत की व्यवस्था कर सकें. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) इस नोट में चार कैटेगरी लविंग गिफ्ट, सिल्वर गिफ्ट, गोल्डन गिफ्ट और प्लेटेनियम गिफ्ट रखी गई हैं. चारों कैटेगरी में दावत के खाने की अलग-अलग व्यवस्था दिखाई गई है. शादी की तारीख से पहले फीडबैक देने के लिए कहा गया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












