
'जेलेंस्की को मॉस्को को निशाना नहीं बनाना चाहिए', ट्रंप ने रूस में डीप स्ट्राइक के दावे पर लिया यू-टर्न
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से निराश हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कई संघर्षों को समाप्त करने में मदद की है, लेकिन रूस और यूक्रेन का मसला अब भी अनसुलझा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को उन रिपोर्टों से खुद को अलग कर लिया जिनमें कहा गया था कि उन्होंने यूक्रेन को रूस में अंदर तक हमला करने के लिए प्रोत्साहित किया था. उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को मास्को को निशाना नहीं बनाना चाहिए. ट्रंप की यह टिप्पणी रूस के विरुद्ध उनके कड़े रुख की घोषणा के ठीक एक दिन बाद आई है, जिसमें यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता की एक नई खेप भी शामिल है.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में पत्रकारों से कहा, 'मैं किसी के पक्ष में नहीं हूं. मैं मानवता के पक्ष में हूं, क्योंकि मैं यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के कारण हो रही मौतें रोकना चाहता हूं.' फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ निजी बातचीत में उनसे पूछा था कि अगर यूक्रेन को लंबी दूरी के अमेरिकी हथियार दिए जाएं तो क्या वह मॉस्को पर हमला कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'हम नए प्रतिबंधों से नहीं डरते, डटकर सामना करेंगे...', ट्रंप की टैरिफ धमकी पर रूस का पलटवार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से निराश हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कई संघर्षों को समाप्त करने में मदद की है, लेकिन रूस और यूक्रेन का मसला अब भी अनसुलझा है. उन्होंने इसे 'बाइडेन युद्ध' करार देते हुए जोर देकर कहा कि उनका लक्ष्य अमेरिका को इस स्थिति से बाहर निकालने का रास्ता खोजना है.
ट्रंप ने रूस पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी
डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन के साथ युद्ध विराम समझौते पर पहुंचने के लिए 50 दिन की डेडलाइन दी. उन्होंने कहा कि रूस अगर 50 दिन के अंदर सीजफायर के लिए राजी नहीं होता है तो उसे सख्त अमेरिकी प्रतिबंधों और ऑयल टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. यह घटना पेंटागन द्वारा यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति रोके जाने के कुछ सप्ताह बाद हुई है. नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ ओवल ऑफिस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए ट्रंप ने पुष्टि की कि अरबों डॉलर मूल्य के अमेरिका निर्मित हथियार जल्द ही नाटो सहयोगियों को भेजे जाएंगे.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










