
जिस 'मॉडल' के प्यार में शख्स ने लुटाए 6 करोड़, वह निकली बुजुर्ग महिला
AajTak
42 वर्षीय रॉबर्टो कैज़ानिगा, इटली के दूसरे डिवीजन में वॉलीबाल खेलता है. उसका दावा है कि वह मॉडल एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो को डेट कर रहा था, लेकिन सच्चाई यह थी कि वह एक 50 वर्षीय महिला को कई सालों से डेट कर रहा था.
एक पेशेवर वॉलीबाल खिलाड़ी धोखे का शिकार हो गया है. वह एक ब्राजीलियाई मॉडल को वर्चुअली तौर पर डेट कर रहा था और करीब 6 करोड़ रुपये लुटा चुका, लेकिन जब खिलाड़ी को मॉडल की सच्चाई के बारे में पता चला तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. जिस मॉडल को वह डेट कर रहा था, उसकी उम्र 50 साल निकली.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












