
जिन छात्रों ने शेख हसीना को सत्ता से हटाया, अब वे सेना का क्यों कर रहे विरोध? बांग्लादेश में सड़क पर उतरी आर्मी
AajTak
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालिया राजनीतिक तनाव के कारण सेना ने सड़कों पर गश्त तेज कर दी है. नई गठित नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) ने आरोप लगाया है कि सेना राजनीति में हस्तक्षेप कर रही है. इस तनाव के बीच NCP की सेना के खिलाफ नारेबाजी जारी है, जहां लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग की जा रही है.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इन दिनों स्थिति तनावपूर्ण है, जहां सेना की गश्त बढ़ाई गई है. इस कदम से देश में पहले से चल रहे राजनीतिक अस्थिरता में इजाफा हुआ है. नई गठित नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) ने इन हालातों के लिए सीधे तौर पर सेना को जिम्मेदार ठहराया है, ये आरोप लगाते हुए कि सेना राजनीति में हस्तक्षेप कर रही है.
हाल के महीनों में एनसीपी के प्रमुख नेता को मोहम्मद यूनुस से समर्थन मिला था. हालांकि, वे ही नेता सेना पर "राजनीतिक हस्तक्षेप" का आरोप लगा रहे हैं. NCP के प्रमुख नेता हसनात अब्दुल्लाह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सेना का प्रस्ताव, जिसमें अवामी लीग को आगामी चुनावों में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है, दरअसल राजनीतिक हस्तक्षेप का एक उदाहरण है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि "उन्मुक्त बांग्लादेश में सैन्य हस्तक्षेप अस्वीकार्य होगा."
यह भी पढ़ें: 'राजनीति में कोई दखल नहीं', बांग्लादेश की सेना ने खारिज किया छात्र-नेतृत्व वाले NCP के आरोप
बांग्लादेश के सेना प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी
विरोध रैलियों में NCP समर्थक सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज जमान के खिलाफ नारे लगाते नजर आए. इन रैलियों में शेख हसीना और उनके समर्थकों को सजा दिलाने की मांग की जा रही है. हालांकि सेना विश्वविद्यालय परिसरों में नहीं गई, मगर राजधानी में उनकी गश्त जारी है, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है.
हसनात अब्दुल्लाह ने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि अवामी लीग को फिर से सत्ता में लाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मार्च 11 को "सैन्य" कैंटोनमेंट में एक प्रस्ताव दिया गया था, जिसे स्वीकार करने से मना करने की हिदायत दी गई.

क्या गाजा पट्टी की आड़ में UN को किनारे करने की तैयारी में हैं Trump, क्यों 'पीस बोर्ड' पर मचा बवाल?
पिछले साल के आखिरी महीनों में डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रही हमास और इजरायल की जंग को खत्म करने के लिए प्लान दिया. बीस-सूत्रीय योजना में बोर्ड ऑफ पीस बनाने का भी प्रस्ताव था. ये बोर्ड गाजा पट्टी को दोबारा बसाने और वहां सरकार बनाने पर काम करेगा. इसकी स्थायी सदस्यता के लिए मोटी रकम चुकानी होगी, वो भी नकद में.

कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार रात लगी भीषण आग पर रविवार रात 10 बजे के बाद काबू पा लिया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुखद घटना में एक दमकलकर्मी सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बीच 50 से 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.











