
'जा तू पापी है..' जब DSP बेटे को मां ने लगाई थी डांट, तीन साल तक नहीं की बात!
AajTak
पुलिस अधिकारी का नाम अनिरुद्ध सिंह है. वर्तमान में वो चंदौली जिले में बतौर डीएसपी तैनात हैं. उन्होंने बताया कि एक बार तो उनकी मां ने उन्हे 'पापी' तक कह दिया था.
यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने अपनी मां से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि क्यों उनकी मां ने उनसे तीन साल तक बात नही की. पुलिस अधिकारी का नाम अनिरुद्ध सिंह है. वर्तमान में वो चंदौली जिले में बतौर डीएसपी तैनात हैं. उन्होंने बताया कि एक बार तो उनकी मां ने उन्हे 'पापी' तक कह दिया था.
अपने यूट्यूब चैनल पर डीएसपी अनिरुद्ध सिंह बताते हैं कि 2005 के दौर में बनारस और उसके आसपास संगठित अपराध चरम पर था. माफियाओं और शूटर्स का बोलबाला था. इस बीच एक एनकाउंटर हुआ, जिसमें बदमाश से मुठभेड़ के दौरान उन्हें भी गोली लग गई. हालांकि, यह कोई पहली घटना नहीं थी, अनिरुद्ध सिंह कहते हैं अपराधियों संग मुठभेड़ में वो कम से कम तीन बार मरने से बचे. कई अपराधियों का उन्होंने एनकाउंटर भी किया, कई को गिरफ्तार किया. लेकिन गोलीबारी, जान खतरे में डालना जैसी बातें उनकी मां को नागवार थी.
जब मां ने तीन साल तक बात नहीं की
अनिरुद्ध सिंह बताते हैं कि अपराधी के बारे में मां को नहीं होता था. उसको क्यों मारा गया, किसलिए मारा आदि चीजों से भी वो अंजान होती थीं. ऐसे में जब वो एक बार घर गए तो उनकी मां नाराज हो गईं. ये नाराजगी इस कदर बढ़ी कि मां ने तीन साल तक अपने बेटे से बात तक नहीं की.
बकौल डीएसपी अनिरुद्ध उस समय उनकी मां ने उनसे यह तक कह दिया था कि 'जा तू पापी है, वहीं गंगा में नहा लिए.' मां ने कहा- 'तू अपराधियों से लड़ रहा है, मार रहा, पाप कर रहा है.' हालांकि, समय बीतने के साथ मां को भी बात समझ आ गई कि उनका बेटा अपराधियों पर एक्शन लेकर कर समाज का ही भला कर रहा है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












