
जानिए कौन हैं उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत?
Zee News
तीरथ सिंह रावत वर्तमान में उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद हैं और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं. वो उत्तराखंड भाजपा के भी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी को 3 लाख से ज्यादा मत के अंतर से मात दी थी.
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी की देहरादून में हुई विधायक दल की बैठक के बाद बुधवार को 56 वर्षीय तीरथ सिंह रावत को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. तीरथ सिंह राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभालेंगे. वो बुधवार शाम 4 बजे राजभवन में पद और गोपनीयता का शपथ लेंगे.
Congress Satyagraha: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रविवार को महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह कर रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी राजघाट पहुंच चुकी हैं. उनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल आदि कांग्रेस नेता भी राजघाट पर मौजूद हैं.

Martyrs' Day 2023: भगत सिंह की आज यानी 23 मार्च को पुण्यतिथि है. इसे शहीदी दिवस के रूप में याद किया जाता है. भगत सिंह 23 साल की उम्र में फांसी पर झूल गए थे. 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में भगत सिंह को क्रांतिकारी राजगुरु और सुखदेव के साथ फांसी की सजा मिली थी. भगत सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह बचपन से ही देश पर मर मिटने की बातें करते थे. वह 15 साल की उम्र में आजादी के आंदोलन में जुड़ गए थे. इससे उनका परिवार खुश नहीं था.