
जब एयर होस्टेस बन गईं अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी, फ्लाइट में लोग रह गए हैरान!
AajTak
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने एक फ्लाइट में लोगों को अप्रैल फूल बनाया. केलिफोर्निया से वॉशिंगटन आ रही इस फ्लाइट में मौजूद कई लोगों के सामने जिल एक फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर नजर आईं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन ने एक शॉर्ट ब्लैक विग, ब्लैक पैंट सूट और एक ब्लैक फेस मास्क लगाया हुआ था.
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने एक फ्लाइट में लोगों को अप्रैल फूल बनाया. केलिफोर्निया से वॉशिंगटन आ रही इस फ्लाइट में मौजूद कई लोगों के सामने जिल एक फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर नजर आईं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन ने एक शॉर्ट ब्लैक विग, ब्लैक पैंट सूट और एक ब्लैक फेस मास्क लगाया हुआ था. जिल के इस लुक के चलते कोई उन्हें पहचान नहीं पाया था. जैस्मिन नाम की नेमप्लेट के साथ जिल ने प्लेन में मौजूद लोगों को आइसक्रीम बांटी थी. आइसक्रीम बांटने के कुछ मिनटों बाद ही जिल सबके सामने बिना विग लगाए वापस आईं और अप्रैल फूल कहने के बाद हंसने लगीं. वही फ्लाइट में मौजूद लोग अमेरिका की प्रथम महिला को देख हैरान रह गए. गौरतलब है कि जिल बाइडेन केलिफोर्निया से वॉशिंगटन जा रही थीं. उन्होंने केलिफोर्निया में यूनाइटेड फॉर्म वर्कर्स को स्पीच दी थी और एक कोरोना वायरस वैक्सीन साइट को भी विजिट किया था. जिल बाइडेन अक्सर अपने आसपास पॉजिटिव माहौल को पसंद करती हैं.More Related News













