)
जब अंग्रेज पुलिस को 'ट्रेनिंग' देने लगे थे चंद्रशेखर आजाद, सच सुनते ही पूरा ब्रिटिश साम्राज्य रह गया हक्का-बक्का
Zee News
Chandrashekhar Azad police story: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में चंद्रशेखर आजाद का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. उनकी निडरता, देशप्रेम और अंग्रेजों को चकमा देने की उनकी अनोखी चालाकी ने उन्हें एक क्रांतिकारी बना दिया.
23 जुलाई को चंद्रशेखर की जयंती के मौके पर उनके जीवन से जुड़े कई किस्से याद किए जाते हैं, जो बताते हैं कि कैसे उन्होंने 'आजाद' नाम को सही साबित किया. ऐसा ही एक किस्सा उनकी असाधारण बुद्धिमत्ता और अंग्रेजों की आंखों में धूल झोंकने का है. जिसका जिक्र इतिहासकार और लेखक मदनलाल वर्मा 'क्रांति' की पुस्तक क्रांतिवीर चंद्रशेखर आजाद में मिलता है.
More Related News


