
'जजों से अनुरोध है भाषा को बाधा ना बनने दें,' मद्रास हाई कोर्ट में तमिल को आधिकारिक भाषा बनाने की मांग पर बोले सीजेआई चंद्रचूड़
AajTak
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने तमिल को मद्रास हाई कोर्ट की आधिकारिक भाषा बनाने की मांगों के बारे में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं मद्रास हाई कोर्ट के जजों से अनुरोध करता हूं कि वे युवा जूनियर्स को प्रोत्साहित करते रहें और भाषा को बाधा ना बनने दें. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी युवा वकीलों से अनुरोध करता हूं, जिन्हें अंग्रेजी में बातचीत करने में कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें निराश ना होने दें.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को मदुरै में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट के जजों से अनुरोध किया कि वे भाषा को बाधा ना बनने दें. सीजेआई ने कहा कि मैं युवा स्नातकों की समस्या को समझता हूं. भाषा की बाधा और इससे होने वाले प्रभाव के बारे में परिचित हूं. उन्होंने आगे कहा- इसके लिए संवैधानिक संशोधन की आवश्यकता होगी. CJI ने कहा कि अंग्रेजी हमारी पहली भाषा नहीं है. हम अपनी मातृभाषा में सोचते हैं और अपने विचारों को रखते हैं. हालांकि, मैं उन सभी युवा वकीलों से अनुरोध करता हूं, जिन्हें अंग्रेजी में संवाद करने में कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, वे निराश ना हों. मैं MHC (मद्रास हाई कोर्ट) के जजों से अनुरोध करता हूं कि वे युवा जूनियर्स को प्रोत्साहित करते रहें और भाषा को बाधा ना बनने दें.
शनिवार को मदुरै में एक कार्यक्रम में आए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के सामने यहां तमिल को कोर्ट की आधिकारिक भाषा बनाने की मांग की गई थी. उसके बाद उन्होंने जजों से अपील की. सीजेआई का कहना था कि इस संबंध में संविधान के अनुच्छेद 348 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए एक संवैधानिक संशोधन की आवश्यकता होगी. CJI ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट देश का प्रतिनिधित्व करता है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं कि देश के विभिन्न हाई कोर्ट्स और विभिन्न क्षेत्रों को सुप्रीम कोर्ट में प्रतिनिधित्व मिले. मैं तीन मुद्दों पर प्रकाश डालना चाहूंगा. सबसे पहले, जूनियर वकीलों के शुरुआती स्तर के वेतन को बढ़ाने की आवश्यकता है. दूसरा, कार्य संस्कृति से संबंधित रूढ़ियों को तोड़ना महत्वपूर्ण है. तीसरा, बार और बेंच के बीच मजबूत संबंध होना जरूरी है, हम दोनों न्याय प्रणाली के हितधारक हैं और कामकाज और समन्वय में विश्वास की भावना होनी चाहिए.
कानूनी पेशे में महिलाओं की सहभागिता भी जरूरी है
CJI चंद्रचूड़ ने कानूनी पेशे में महिलाओं और पुरुषों के अनुपात को 'निराशाजनक' बताया और महिलाओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा- देश में प्रतिभाशाली महिला वकीलों की कोई कमी नहीं है. सीजेआई यहां जिला अदालत परिसर में अतिरिक्त न्यायालय भवनों के शिलान्यास समारोह और जिला एवं सत्र न्यायालय और मयिलादुत्रयी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
जजों की नियुक्ति में सामाजिक सुरक्षा देने की मांग
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. रिजिजू ने सरकार और न्यायपालिका के बीच कथित असहमति की चर्चाओं पर कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे बीच कोई टकराव था. स्टालिन ने सीजेआई से हाई कोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति में सामाजिक न्याय सुनिश्चित देने का अनुरोध किया.

बीएमसी चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला. नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने हार के कारणों पर खुलकर बात की और बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि सत्ता, पैसा और दबाव से लोग तोड़े जा सकते हैं, लेकिन जमीनी शिवसेना और कार्यकर्ताओं की निष्ठा को कभी खरीदा नहीं जा सकता.

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर पुनरुद्धार कार्य के दौरान ऐतिहासिक चबूतरे और अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को बुलडोजर से ढहाए जाने के बाद लोगों के गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि, वाराणसी के मेयर और क्षेत्रीय विधायक ने मणिकर्णिका घाट पहुंचे इस मामले पर सफाई भी दी है. इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी भी वारासणी पहुंच गए हैं.

AAP की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की ओर से आतिशी को नोटिस जारी किया गया है और उनसे 19 जनवरी तक लिखित जवाब मांगा गया है. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वीडियो जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी (FSL) को भेजा गया था. अब FSL की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसके आधार पर नोटिस दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान वे रेलवे, सड़क निर्माण, और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पहले दिन, नरेंद्र मोदी मालदा रेलवे स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. कार सवार कुछ युवक इस वारदात को अंजाम देने वाले थे. पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज अब सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और अपहरण में शामिल कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

नेशनल स्टार्टअप डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवा इनोवेटर्स से मुलाकात की. ये कार्यक्रम 'स्टार्टअप इंडिया' के दस साल पूरे होने पर आयोजित किया गया. भारत दुनिया के स्टार्ट अप का थर्ड लार्जेस्ट इको सिस्टम बन गया है. 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, लेकिन आज 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप है. मोदी ने कहा कि अब अगले 10 साल का लक्ष्य दुनिया का नेतृत्व करना होना चाहिए. देखें गुजरात आजतक.







