
छोटे फैन की जिद के आगे झुके विराट कोहली, साइन किया पोर्ट्रेट, वीडियो हुआ वायरल!
AajTak
किंग कोहली के फैन सिर्फ बच्चे ही नहीं, बड़े भी हैं. उनकी दीवानगी हर उम्र के फैंस में देखी जाती है. कुछ ऐसी ही दीवानगी एक छोटे फैन ने विराट कोहली के लिए दिखाई. एक छोटे लड़के का सपना उस वक्त हकीकत बन गया जब विराट कोहली ने उसकी मेहनत को नोटिस किया और उसके बनाए हुए पोर्ट्रेट पर साइन कर दिया. यह दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
किंग कोहली के फैन सिर्फ बच्चे ही नहीं, बड़े भी हैं. उनकी दीवानगी हर उम्र के फैंस में देखी जाती है. कुछ ऐसी ही दीवानगी एक छोटे फैन ने विराट कोहली के लिए दिखाई.
एक छोटे लड़के का सपना उस वक्त हकीकत बन गया जब विराट कोहली ने उसकी मेहनत को नोटिस किया और उसके बनाए हुए पोर्ट्रेट पर साइन कर दिया. यह दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर अब्दुल हसीब ने ये वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को 24 घंटे में ही 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा विराट कोहली का पोर्ट्रेट हाथ में लिए खड़ा है, बस एक मौके की तलाश में. उसकी लगन रंग लाई जब कोहली ने उसे देखा, पोर्ट्रेट मंगवाया और उस पर अपने सिग्नेचर कर दिए.
कोहली से ऑटोग्राफ मिलने के बाद लड़के की खुशी देखते ही बन रही थी, उसकी मुस्कान इस पल की अहमियत बयां कर रही थी.
देखें वीडियो

HP ने भारतीय बाजार में अपने नए लैपटॉप्स को लॉन्च किया है. ये लैपटॉप्स दमदार फीचर के साथ आकर्षक कीमत पर आते हैं. ये सभी डिवाइस Copilot+ PCs हैं, जिसका मतलब है कि आपको इन में तमाम AI फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने इन लैपटॉप्स को अलग-अलग कंज्यूमर्स को टार्गेट करते हुए लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

UP Board Top Scorrer Student: साल 2016 में जब सौम्या ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया था, तब उन्होंने अपनी सफलता का मूलमंत्र बताया था. सौम्या ने कहा, 'जितना भी पढ़ो, ध्यान से पढ़ो '. रिवीजन करते रहें ताकि पिछली चीजें भूल न जाएं. सवालों की प्रैक्टिस करते रहें. सौम्या के माता-पिता 12वीं पास हैं, पिता किसान हैं.

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के 260 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित जेईई (मेन्स) परीक्षा पास की है, जो कि सरकारी स्कूलों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गवाही है. यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में हो रहे सुधारों का भी प्रमाण है.