
छोटे फैन की जिद के आगे झुके विराट कोहली, साइन किया पोर्ट्रेट, वीडियो हुआ वायरल!
AajTak
किंग कोहली के फैन सिर्फ बच्चे ही नहीं, बड़े भी हैं. उनकी दीवानगी हर उम्र के फैंस में देखी जाती है. कुछ ऐसी ही दीवानगी एक छोटे फैन ने विराट कोहली के लिए दिखाई. एक छोटे लड़के का सपना उस वक्त हकीकत बन गया जब विराट कोहली ने उसकी मेहनत को नोटिस किया और उसके बनाए हुए पोर्ट्रेट पर साइन कर दिया. यह दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
किंग कोहली के फैन सिर्फ बच्चे ही नहीं, बड़े भी हैं. उनकी दीवानगी हर उम्र के फैंस में देखी जाती है. कुछ ऐसी ही दीवानगी एक छोटे फैन ने विराट कोहली के लिए दिखाई.
एक छोटे लड़के का सपना उस वक्त हकीकत बन गया जब विराट कोहली ने उसकी मेहनत को नोटिस किया और उसके बनाए हुए पोर्ट्रेट पर साइन कर दिया. यह दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर अब्दुल हसीब ने ये वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को 24 घंटे में ही 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा विराट कोहली का पोर्ट्रेट हाथ में लिए खड़ा है, बस एक मौके की तलाश में. उसकी लगन रंग लाई जब कोहली ने उसे देखा, पोर्ट्रेट मंगवाया और उस पर अपने सिग्नेचर कर दिए.
कोहली से ऑटोग्राफ मिलने के बाद लड़के की खुशी देखते ही बन रही थी, उसकी मुस्कान इस पल की अहमियत बयां कर रही थी.
देखें वीडियो

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












