
छत्तीसगढ़: कलेक्टर के बाद अब SDM की दादागीरी वायरल, सड़क पर युवक को यूं दी सजा
AajTak
एसडीएम साहब ने ना आव देखा और ना ताव, उसको थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं थप्पड़ जड़ने के बाद उससे उठक-बैठक भी करवाई. इस दौरान युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता भी नजर आया.
छत्तीसगढ़ जिले के सूरजपुर जिला कलेक्टर द्वारा एक लड़के को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हुआ. इसके अब बाद सूरजपुर के ही एक एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का ऐसा ही वीडियो सामने आया है जहां वे एक युवक को सड़क पर थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, इसे ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि एसडीएम साहब लॉकडाउन का पालन करवाले खुद सड़क पर हैं. वे लोगों से उठक-बैठक करवा रहे हैं और सबको भगा रहे हैं. इसी बीच ये युवक उनसे मिल गया. एसडीएम साहब ने ना आव देखा और ना ताव, उसको थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं थप्पड़ जड़ने के बाद उससे उठक-बैठक भी करवाई. इस दौरान युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता भी नजर आया.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












