
छठ से पहले बड़ा तोहफा... इतना सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, चेक करें दिल्ली से मुंबई नई कीमत
AajTak
LPG Cylinder Price Cut : दिवाली से पहले नवंबर महीने की पहली तारीख कोऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाकर झटका दिया था. 1 नवंबर 2023 को कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये तक महंगा हो गया था.
दिवाली (Diwali) बीत चुकी है, लेकिन फेस्टिव सीजन चालू है. अब छठ महापर्व (Chhath Puja) की धूम है, इससे पहले ही पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बड़ी राहत दी है. जी हां LPG Cylinder की कीमत में कटौती की गई है और इसके दाम दिल्ली से मुंबई तक घट गए हैं. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर दी है और इसमें 50 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है.
छठ से ऐन पहले दिया तोहफा वैसे तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों में बदलाव करती हैं. लेकिन कई मौकों पर देखने को मिला है कि इसकी कीमतों में महीने के बीच में भी कटौती कर दी जाती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 नवंबर 2023 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833.00 रुपये थी, जो 16 नवंबर 2023 को घटकर 1755.50 रुपये रह गई है.
चार महानगरों में 19 किलो वाले सिलेंडर के नए रेट महानगर 1 नवंबर 2023 को रेट 16 नवंबर 2023 को रेट दिल्ली 1833 रुपये 1755.50 रुपये कोलकाता 1943 रुपये 1885.50 रुपये मुंबई 1785.50 रुपये 1728.00 रुपये चेन्नई 1999.50 रुपये 1942.00 रुपये
दिवाली से पहले दिया था झटका इससे पहले नवंबर महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिवाली से पहले LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाकर झटका दिया था. 1 नवंबर 2023 को कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से तगड़ा इजाफा किया था. इसके बाद 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 103 रुपये तक महंगा हो गया था. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर एक ओर जहां कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार संशोधन देखने को मिल रहा है, तो वहीं 14 किलो वाले घरेलू LPG Cylinder की कीमतें यथावत बनी हुई हैं. सरकार ने बीते 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती आम लोगों के लिए की गई थी, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये किया गया था. बता दें इन लाभार्थियों को इसके बाद भी 100 रुपये का और लाभ दिया गया था. फिलहाल, आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाला LPG Cylinder दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












