
चौथी बार अंतरिक्ष में भारतीय कदम, Sirisha Bandla ने Virgin Galactic से भरी उड़ान
Zee News
Virgin Galactic Unity 22 flight: भारतीय मूल की एरोनॉटिकल इंजीनियर (Indian American Astronaut) सिरिशा बांदला (Sirisha Bandla) अंतरिक्ष की उड़ान भर चुकी हैं. सिरिशा अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की तीसरी और चौथी भारतवंसी होंगी जिन्होंने अंतरिक्ष में उड़ान भरी है.
न्यू मेक्सिको: भारतीय मूल की एरोनॉटिकल इंजीनियर 34 वर्षीय सिरिशा बांदला (Sirisha Bandla) ने आज अंतरिक्ष की उड़ान भरी है. कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स और राकेश शर्मा के बाद सिरिशा अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली तीसरी भारतीय मूल की महिला और चौथी भारतवंशी होंगी जिन्होंने अंतरिक्ष में उड़ान भरी है. सिरिशा वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) कंपनी के रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) और पांच अन्य सदस्यों के साथ न्यू मेक्सिको से अंतरिक्ष तक के सफर पर निकली हैं. I am so incredibly honored to be a part of the amazing crew of , and to be a part of a company whose mission is to make space available to all. ‘वर्जिन गैलेक्टिक’ (Virgin Galactic) के रिचर्ड ब्रैनसन आज (रविवार) को अपने रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यात्रा पर निकले हैं. सिरिशा भी अंतरिक्षयान बनाने वाली वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी के अरबपति संस्थापक सर रिचर्ड ब्रैनसन और पांच अन्य सदस्यों के साथ न्यू मेक्सिको से अंतरिक्ष तक का सफर पर निकली हैं. अंतरिक्ष यान ने न्यू मैक्सिको के दक्षिणी रेगिस्तान से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी है. ब्रैनसन ने अचानक ही पिछले दिनों ट्विटर पर अंतरिक्ष यात्रा की घोषणा की थी. उनकी उड़ान का मकसद अंतरिक्ष पर्यटन को बढ़ावा देना है जिसके लिए पहले से 600 से ज्यादा लोग इंतजार कर रहे हैं. — Sirisha Bandla (@SirishaBandla)
Bulsae-4 missile North Korea weapons: उत्तर कोरिया ने दुनिया के सबसे खतरनाक टैंक रोधी हथियारों में से एक 'बुलसे-4' (Bulsae-4) का उत्पादन कई गुना बढ़ाने का फैसला किया है. यूक्रेन के युद्ध के मैदान में अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद, अब यह मिसाइल और भी घातक होकर सामने आई है. इसे 'फायर एंड फॉरगेट' यानी 'दागो और भूल जाओ' हथियार कहा जाता है, जो पलक झपकते ही बड़े से बड़े टैंक को लोहे के कबाड़ में बदल देता है.

SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.




