
चुनावी रैली और 11:30 बजे का वक्त... जापान के पीएम पर जानलेवा हमले ने याद दिलाई शिंजो आबे की हत्या
AajTak
जापान के पीएम फुमियो किशिदा एक रैली में भाषण देने वाले थे कि ठीक इसी दौरान उन पर स्मोक बम से हमला हुआ. इस हमले में जापानी पीएम तो बच गए, लेकिन इससे 9 महीने पहले का वह वक्त याद आ गया जब जापान में पूर्व पीएम शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या की गई थी. शिंजो आबे भी चुनावी रैली में अपना भाषण देने पहुंचे थे.
बीते साल 2022 की जुलाई का महीना, तारीख थी 8 और दिन था शुक्रवार. दो दिन बाद ही रविवार को तब के जापान में ऊपरी सदन के चुनाव होने वाले थे. इसी चुनाव के लिए अभियान को अंतिम धार देने पूर्व पीएम शिंजो आबे जापान के नारा शहर पहुंचे हुए थे. यहां उन्हें एक जनसभा करनी थी. सुबह के 11-11:30 बजे का वक्त रहा होगा. तय समय पर शिंजो आबे पोर्डियम पर पहुंचे और जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया, पीछे की ओर से आई एक बुलेट सीने से पार हो गई, ठीक इसी समय दूसरी गोली गरदन में जा धंसी. आबे लोगो के सामने सड़क पर गिर पड़े, सुरक्षाकर्मियों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तमाम डॉक्टरी जद्दोजहद के बाद भी पीएम की जान नहीं बच सकी.
सिर्फ 9 महीने में एक जैसे हमले तकरीबन 9 महीने पहले जापान में घटी ये वारदात, सिलसिलेवार किसी फ्लैश बैक की तरह शनिवार को फिर से जेहन में आ गई, जब जापान के पीएम फुमियो किशिदा की सभा में विस्फोट की खबर सामने आई. ठीक 9 महीने पहले की ही तरह उसी वक्त में और चुनावी सभा में भाषण देने के दौरान यह हमला किया गया है. इस हमले के बाद पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या और इस विस्फोटक हमले में कई समानताएं पाई जा रही हैं जो कि सुरक्षा चूक से लेकर और भी कई तरह के सवाल खड़े कर रही हैं. सबसे बड़ी बात की दोनों ही हमलों में 11 से 12 बजे के बीच का समय भी समान है.
चुनावी रैली में भाषण देने पहुंचे थे पीएम फुमियो किशिदा हुआ यूं कि, जापान के पीएम फुमियो किशिदा, वाकायामा शहर में एक इलेक्शन रैली में भाषण देने पहुंचे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने स्मोक बम फेंक दिया. इस धमाके से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा बलों ने फौरन PM को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके कुछ देर बाद संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया. घटना के कुछ फोटो-वीडियो सामने आए हैं. एक तस्वीर में सुरक्षाकर्मी संदिग्ध हमलावर को पकड़े हुए हैं. इसके कुछ देर बाद PM किशिदा ने अपनी स्पीच पूरी की.यह सबकुछ ठीक वैसा ही है, चुनावी रैली में पीएम का सभा में पहुंचना, उन पर हमला होना, और मौके पर ही हमलावर का पकड़ा जाना. अंतर इतना भर है कि वर्तमान पीएम किशिदा इस हमले में सुरक्षित रहे, तो वहीं दुर्भाग्यवश शिंजो आबे की इस हमले में मौत हो गई थी. हालांकि हमलावर ने स्मोक बम से हमला किया, सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इसके जानलेवा परिणाम तो नहीं होते हैं, लेकिन शरीर पर गंभीर असर हो सकते हैं, लेकिन यह कहा जा रहा है कि हमलावर जानलेवा हमला भी कर सकता था.
यानी पहली नजर में यह मामला तो पूरी तरह सुरक्षा में चूक का है. अपने एक पीएम को गंवाने के बाद भी ठीक 9 महीने में वैसा ही दूसरा हमला देख रहा जापान और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एजेंसी ने इस दिशा में शायद कड़े बदलाव नहीं किए हैं.
क्यों हुआ पीएम किशिदा पर हमला? इस हमले के पीछे के कारणों को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. हालांकि ऐसे संकेत हैं कि निचले सदन के होने वाले चुनावों को प्रभावित करने के लिए ये हमला किया गया, लेकिन स्पष्ट तौर पर इसे लेकर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. हमलावर की मंशा अगर ये रही हो कि इस हमले के जरिए वह चुनावों में LDP की सफलता के मौके कम कर दे तो इसमें भी वह असफल रहेगा. क्योंकि एलडीपी ने इसे किशिदा पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हुआ हमला करार दिया है. ऐसे में हमले का मोटिव क्या था वह स्पष्ट नहीं हो सका है.
इसलिए हुई थी पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या शिंजो आबे की हत्या के पीछे की वजह थी, एक धार्मिक संगठन की ओर उनका झुकाव. जापान में यूनिफिकेशन चर्च की ओर पूर्व पीएम शिंजो आबे का झुकाव था. यह चर्च दक्षिण-कोरियाई धार्मिक संगठन है जो जापान में 41 वर्षों से काम कर रहा है. इस चर्च को आधिकारिक तौर पर फैमिली फेडरेशन फॉर वर्ल्ड पीस एंड रीयूनिफिकेशन के रूप में जाना जाता है. शिंज आबे के हमलावर ने कहा था कि उसने यूनिफिकेशन चर्च के साथ सहानुभूति रखने वाले 67 वर्षीय शिंजो आबे को निशाने पर लिया था, क्योंकि वह इस धार्मिक संगठन से असंतुष्ट था. शिंजो आबे के 42 वर्षीय हमलावर यामागामी के परिवार से इस चर्च ने 100 मिलियन येन का दान लिया था, जिसने उसके परिवार को कंगाल बना दिया था.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आमने सामने हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सीधे सीधे योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं तो प्रशासन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछ रहा है कि बताएं वो शंकराचार्य कैसे हैं. लेकिन बात अब इससे भी आगे बढ़ गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोधी उन्हें स्वयंभू शंकराचार्य बता रेह हैं.

227 सदस्यीय BMC में बहुमत के लिए 114 सीटों की जरूरत होती है. महायुति ने 118 वार्ड जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बावजूद मेयर पद को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. स्थिति तब और नाटकीय हो गई, जब शिंदे ने कथित खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते नवनिर्वाचित 29 शिवसेना पार्षदों को सप्ताहांत में एक फाइव-स्टार होटल में ठहरा दिया.

नोएडा केवल उत्तर प्रदेश का शो विंडो नहीं है, बल्कि प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति कंज्यूमर शॉपिंग, प्रति व्यक्ति इनकम टैक्स, प्रति व्यक्ति जीएसटी वसूली आदि में यह शहर देश के चुनिंदा टॉप शहरों में से एक है. पर एक शहरी की जिंदगी की सुरक्षा की गारंटी नहीं देता है. बल्कि जब उसकी जान जा रही हो तो सड़क के किनारे मूकदर्शक बना देखता रहता है.







