
चुनावी रैली और 11:30 बजे का वक्त... जापान के पीएम पर जानलेवा हमले ने याद दिलाई शिंजो आबे की हत्या
AajTak
जापान के पीएम फुमियो किशिदा एक रैली में भाषण देने वाले थे कि ठीक इसी दौरान उन पर स्मोक बम से हमला हुआ. इस हमले में जापानी पीएम तो बच गए, लेकिन इससे 9 महीने पहले का वह वक्त याद आ गया जब जापान में पूर्व पीएम शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या की गई थी. शिंजो आबे भी चुनावी रैली में अपना भाषण देने पहुंचे थे.
बीते साल 2022 की जुलाई का महीना, तारीख थी 8 और दिन था शुक्रवार. दो दिन बाद ही रविवार को तब के जापान में ऊपरी सदन के चुनाव होने वाले थे. इसी चुनाव के लिए अभियान को अंतिम धार देने पूर्व पीएम शिंजो आबे जापान के नारा शहर पहुंचे हुए थे. यहां उन्हें एक जनसभा करनी थी. सुबह के 11-11:30 बजे का वक्त रहा होगा. तय समय पर शिंजो आबे पोर्डियम पर पहुंचे और जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया, पीछे की ओर से आई एक बुलेट सीने से पार हो गई, ठीक इसी समय दूसरी गोली गरदन में जा धंसी. आबे लोगो के सामने सड़क पर गिर पड़े, सुरक्षाकर्मियों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तमाम डॉक्टरी जद्दोजहद के बाद भी पीएम की जान नहीं बच सकी.
सिर्फ 9 महीने में एक जैसे हमले तकरीबन 9 महीने पहले जापान में घटी ये वारदात, सिलसिलेवार किसी फ्लैश बैक की तरह शनिवार को फिर से जेहन में आ गई, जब जापान के पीएम फुमियो किशिदा की सभा में विस्फोट की खबर सामने आई. ठीक 9 महीने पहले की ही तरह उसी वक्त में और चुनावी सभा में भाषण देने के दौरान यह हमला किया गया है. इस हमले के बाद पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या और इस विस्फोटक हमले में कई समानताएं पाई जा रही हैं जो कि सुरक्षा चूक से लेकर और भी कई तरह के सवाल खड़े कर रही हैं. सबसे बड़ी बात की दोनों ही हमलों में 11 से 12 बजे के बीच का समय भी समान है.
चुनावी रैली में भाषण देने पहुंचे थे पीएम फुमियो किशिदा हुआ यूं कि, जापान के पीएम फुमियो किशिदा, वाकायामा शहर में एक इलेक्शन रैली में भाषण देने पहुंचे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने स्मोक बम फेंक दिया. इस धमाके से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा बलों ने फौरन PM को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके कुछ देर बाद संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया. घटना के कुछ फोटो-वीडियो सामने आए हैं. एक तस्वीर में सुरक्षाकर्मी संदिग्ध हमलावर को पकड़े हुए हैं. इसके कुछ देर बाद PM किशिदा ने अपनी स्पीच पूरी की.यह सबकुछ ठीक वैसा ही है, चुनावी रैली में पीएम का सभा में पहुंचना, उन पर हमला होना, और मौके पर ही हमलावर का पकड़ा जाना. अंतर इतना भर है कि वर्तमान पीएम किशिदा इस हमले में सुरक्षित रहे, तो वहीं दुर्भाग्यवश शिंजो आबे की इस हमले में मौत हो गई थी. हालांकि हमलावर ने स्मोक बम से हमला किया, सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इसके जानलेवा परिणाम तो नहीं होते हैं, लेकिन शरीर पर गंभीर असर हो सकते हैं, लेकिन यह कहा जा रहा है कि हमलावर जानलेवा हमला भी कर सकता था.
यानी पहली नजर में यह मामला तो पूरी तरह सुरक्षा में चूक का है. अपने एक पीएम को गंवाने के बाद भी ठीक 9 महीने में वैसा ही दूसरा हमला देख रहा जापान और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एजेंसी ने इस दिशा में शायद कड़े बदलाव नहीं किए हैं.
क्यों हुआ पीएम किशिदा पर हमला? इस हमले के पीछे के कारणों को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. हालांकि ऐसे संकेत हैं कि निचले सदन के होने वाले चुनावों को प्रभावित करने के लिए ये हमला किया गया, लेकिन स्पष्ट तौर पर इसे लेकर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. हमलावर की मंशा अगर ये रही हो कि इस हमले के जरिए वह चुनावों में LDP की सफलता के मौके कम कर दे तो इसमें भी वह असफल रहेगा. क्योंकि एलडीपी ने इसे किशिदा पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हुआ हमला करार दिया है. ऐसे में हमले का मोटिव क्या था वह स्पष्ट नहीं हो सका है.
इसलिए हुई थी पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या शिंजो आबे की हत्या के पीछे की वजह थी, एक धार्मिक संगठन की ओर उनका झुकाव. जापान में यूनिफिकेशन चर्च की ओर पूर्व पीएम शिंजो आबे का झुकाव था. यह चर्च दक्षिण-कोरियाई धार्मिक संगठन है जो जापान में 41 वर्षों से काम कर रहा है. इस चर्च को आधिकारिक तौर पर फैमिली फेडरेशन फॉर वर्ल्ड पीस एंड रीयूनिफिकेशन के रूप में जाना जाता है. शिंज आबे के हमलावर ने कहा था कि उसने यूनिफिकेशन चर्च के साथ सहानुभूति रखने वाले 67 वर्षीय शिंजो आबे को निशाने पर लिया था, क्योंकि वह इस धार्मिक संगठन से असंतुष्ट था. शिंजो आबे के 42 वर्षीय हमलावर यामागामी के परिवार से इस चर्च ने 100 मिलियन येन का दान लिया था, जिसने उसके परिवार को कंगाल बना दिया था.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.








