
चुनावी बजट: पंजाब सरकार ने खोला खजाना
AajTak
पंजाब के लिए यह चुनाव-पूर्व साल है, ऐसे में लोकलुभावन बजट की उम्मीद थी. लेकिन क्या राज्य इसके भार को वहन कर पाएगा?
पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अगले साल फरवरी में दूसरा जनादेश हासिल करना चाहेगी और इसके लिए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने खजाना खोल दिया है ताकि मतदाताओं को रिझाया जा सके. समस्या यह है कि खर्चीला बजट राज्य को कर्ज के जंजाल में फंसा देगा, खासकर तब जबकि अर्थव्यवस्था और कारोबार महामारी की झटकों से अभी उबरे नहीं हैं और इसके कारण मंदी का दौर चल रहा है. बादल के लिए अपनी योजना के मुताबिक, बजट में वास्तविक प्राप्तियों और खर्च के बीच इस साल तालमेल बैठाना मुश्किल होगा. 8 मार्च को पेश बजट में उन्होंने 2021-22 के लिए 1,68,015 करोड़ रुपए के परिव्यय का बजट पेश किया जो पिछले साल के 1,54,805 करोड़ रु. के मुकाबले कहीं अधिक है. वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक कुल प्राप्तियां 1,62,599 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है; अगर हम उधारियों को घटा देंगे तो पूंजी प्राप्तियां 95,258 करोड़ रु. रहेंगी. इस गणित से तो राज्य का कर्ज इस साल के 2,52,880 करोड़ रु. के मुकाबले 2,73,703 करोड़ रु होने के आसार लगते हैं.More Related News

Mahalakshmi Rajyog 2026: मकर संक्रांति के बाद ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण होगा. दरअसल, 16 जनवरी को मंगल-चंद्रमा की युति से बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग कुछ राशियों के लिए करियर, धन और सफलता के नए रास्ते खोल सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह शुभ योग किन राशियों के लिए लाभकारी रहेगा.












