
चीन को काबू करने के लिए 90 फाइटर जेट वाले USS Ronald Reagan को अमेरिका ने उतारा
AajTak
USS Ronald Reagan: चीन से बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका ने अपने सबसे ताकवर परमाणु जंगी जहाज को ताइवान के पास तैनात कर दिया है. अमेरिका ने यह काम सिर्फ इसलिए किया है ताकि चीन को काबू में रखा जा सके. विपरीत परिस्थितियों में ताइवान की मदद की जा सके. आइए जानते हैं कि यूएसएस रोनाल्ड रीगन की ताकत क्या है?

क्या गाजा पट्टी की आड़ में UN को किनारे करने की तैयारी में हैं Trump, क्यों 'पीस बोर्ड' पर मचा बवाल?
पिछले साल के आखिरी महीनों में डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में चल रही हमास और इजरायल की जंग को खत्म करने के लिए प्लान दिया. बीस-सूत्रीय योजना में बोर्ड ऑफ पीस बनाने का भी प्रस्ताव था. ये बोर्ड गाजा पट्टी को दोबारा बसाने और वहां सरकार बनाने पर काम करेगा. इसकी स्थायी सदस्यता के लिए मोटी रकम चुकानी होगी, वो भी नकद में.

कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार रात लगी भीषण आग पर रविवार रात 10 बजे के बाद काबू पा लिया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुखद घटना में एक दमकलकर्मी सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बीच 50 से 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.











