
गर्भवती युवती की मौत के बाद पेट से बच्ची गायब, ऑपरेशन के भी नहीं मिले निशान
AajTak
मृतक युवती का नाम थायसा कैंपोस डॉस सैंटोस था जो आठ महीने की गर्भवती थी, पिछले साल सितंबर महीने में रियो डी जेनेरियो में देवोरो के पड़ोस में एक रेलवे लाइन के पास वो मृत पाई गई थी
ब्राजील में एक ऐसी घटना हुई है जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल बीते साल ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर के देवोरो में एक 23 साल की गर्भवती युवती की लाश मिली थी. हालांकि पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मौत के बाद महिला के गर्भ में बच्ची नहीं थी और ना ही उसके पेट के आसपास किसी ऑपरेशन का कोई निशान था. (तस्वीर - Getty) मृतक युवती का नाम थायसा कैंपोस डॉस सैंटोस था जो आठ महीने की गर्भवती थी, पिछले सितंबर महीने में रियो डी जेनेरियो में देवोरो के पड़ोस में एक रेलवे लाइन के पास वो मृत पाई गई थी. (तस्वीर - Getty) जांच के बाद ब्राजील की स्थानीय पुलिस ने दावा किया है कि उसकी बच्ची को किसी भी ऑपरेशन के जरिए उसके पेट से बाहर नहीं निकाला गया. हाल ही में प्राप्त दस्तावेजों से पता चलता है कि महिला की अजन्मी बच्ची उसके गर्भ से गायब थी. (तस्वीर - Getty)More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












