
खुद डिजाइन करें अपनी डिग्री, UGC लेकर आया एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट
AajTak
यूजीसी के नोटिफिकेशन के अनुसार Academic Bank of Credits (ABC) छात्राओं और छात्रों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की सुविधा होगी.
देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी कि यूजीसी क्रांतिकारी कदम उठाने जा रहा है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि एक विधार्थी एक ही समय में अलग-अलग कॉलेज और विश्वविद्यालयों से अपने पसंद के विषय को पढ़ पाए. अभी तक तो ये संभव नहीं था, लेकिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण सुझावों में से एक को लागू करते हुए यूजीसी इस सुविधा को संभव बनाने जा रहा है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












