
खराब मौसम की वजह से अब तक नहीं दिखा चांद? ऐसे करवा चौथ का व्रत खोलें महिलाएं
Zee News
करवा चौथ का व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पूरा होता है. हर शहर में चांद दिखने का समय अलग-अलग होता है. लेकिन खराब मौसम की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में चांद नहीं दिखाई दिया है.
नई दिल्ली: देश में रविवार को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. रात में चांद को अर्घ्य देने के बाद ही महिलाएं व्रत खोलती हैं और पानी पीती हैं. लेकिन राजधानी में खराब मौसम की वजह से चांद नहीं दिखा है. हर शहर में चांद दिखने का समय अलग-अलग होता है.
दिल्ली-एनसीआर के आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और ज्यादातर इलाकों में आंधी के साथ बारिश हो रही है. ऐसे में चांद नहीं दिखाई दे रहा है, दिल्ली-एनसीआर में चांद के दिखाई देने का समय 8 बजे के बाद का है.माना जा रहा है कि सोमवार सुबह 10 बजे के बाद मौसम साफ होगा.
