
क्रिकेट और आतंक एक साथ? एशिया कप में भारत-पाक मैच पर देश की ये है राय, सामने आया सर्वे
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप के लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होना है. इस मैच को लेकर देश में कई सवाल उठ रहे हैं. देश की इस पर क्या राय है, इस लेकर सी-वोटर के सर्वे के भी परिणाम आ गए हैं.
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार का भारत-पाकिस्तान मुकाबला खासा संवेदनशील बन गया है, क्योंकि दोनों देशों के बीच हाल ही में तनावपूर्ण घटनाओं की वजह से कई लोग मैच खेलने पर विरोध जताने लगे हैं.
बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि मैच से इंकार नहीं किया जाएगा, जबकि पाकिस्तान ने हाल ही में हॉकी एशिया कप में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत आने से इनकार कर दिया था. इसे लेकर यह सवाल उठता है कि क्या खेल और सुरक्षा संवेदनशीलता एक साथ हो सकते हैं.
क्या है जनता की राय?
C-Voter सर्वे के अनुसार जनता का रुझान काफी स्पष्ट है:
क्या भारत-पाक मैच होना चाहिए?
कुल मिलाकर लगभग 45% लोग मैच को समर्थन देते हैं, जबकि 51% इसका विरोध करते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












