
क्यों सीरिया की राजधानी को रहने के लिए दुनिया का सबसे खराब शहर माना जाता है, एक दशक की लड़ाई ने यहां क्या बदल डाला?
AajTak
दमिश्क रहने के लिहाज से दुनिया का सबसे खराब शहर है. बीते एक दशक से सीरिया की राजधानी लगातार इसी पॉजिशन पर है. ये बात ग्लोबल लिवेबलिटी इंडेक्स का है, जो बताता है कि दुनिया के कौन शहर में रहना सबसे शानदार अनुभव हो सकता है, और कहां रहना सबसे ज्यादा अखरेगा. इसी में दमिश्क का नाम नीचे से टॉप पर है.
ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2023 ने कुछ समय पहले एक लिस्ट निकाली, जिसके मुताबिक ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना रहने के लिए दुनिया का सबसे बढ़िया शहर है. इसके बाद डेनिश कैपिटल कोपेनहेगन का नाम है. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट हर साल ऐसे शहरों का जिक्र करता है, जहां रहना अलग-अलग तजुर्बे देता है.
173 शहरों की लिस्ट में दमिश्क का भी नाम है. ये सीरियाई शहर बीते 10 सालों से लिस्ट में बना हुआ है, लेकिन तमाम खराब वजहों से. इंडेक्स की मानें तो यहां रहने वाले लोग लगातार नरक झेल रहे हैं. लगभग 21 लाख लोग देश की राजधानी में हैं. ये वो लोग हैं, जो गरीबी या संपर्कों की कमी के चलते दूसरे देशों में शरण नहीं ले सके.
दमिश्क की बदहाली में सीरियाई क्रांति का बड़ा हाथ रहा, जो वैसे तो देश की तरक्की के लिए हुई थी, लेकिन जिसने सबकुछ तहस-नहस कर दिया. साल 2011 में देश में महंगाई, बेरोजगारी काफी बढ़ चुकी थी. उस समय वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद थे. उनके खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक हो गया. असद ने बागियों को कुचलने के लिए सेना का सहारा लिया. इस तरह से सरकार और जनता एक-दूसरे का खून बहाने लगे.
ये सीरिया की अस्थिरता का दौर था, जो चरमपंथी ताकतों के लिए फलने-फूलने का मौका था. जिहादी ग्रुप आए इस्लामिक स्टेट के तौर पर दमिश्क से लेकर पूरे देश में फैल गए. कथित तौर पर इसे कुचलने के लिए अमेरिका ने अपनी सेना भेजी. हवाई हमले होने लगे जो मिलिटेंट के इलाकों तक ही सीमित नहीं थे, बल्कि चारों तरफ गोलबारी हो रही थी. सीरियाई राष्ट्रपति के मददगार के तौर पर रूस की सेना भी वहां थी. वो भी सरकार की सहायता के नाम पर आम लोगों में तबाही मचाने लगी. कुल मिलाकर शांति के नाम पर जो अफरातफरी मची, वो अब तक कायम है.
साल 2022 में यूनाइटेड नेशन्स ह्यूमन राइट्स ऑफिस का डेटा कहता है कि 10 सालों के भीतर 3 लाख से ज्यादा सिविलियन मारे गए. वहीं अलग-अलग थिंक टैंक दावा करते हैं कि मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा होगी. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक मार्च 2023 तक 5 लाख से ज्यादा आम नागरिक हवाई हमलों या बंदूकों से मारे गए. इसका यह भी कहना है कि सीरिया के संघर्ष में करीब 21 लाख लोग स्थाई तौर पर अपंग हो चुके.
देश की आधी से ज्यादा आबादी शरणार्थियों की तरह यूरोप या दूसरे देशों में शरण लिए हुए है, जहां वे दूसरे दर्जे के नागरिक बने हुए हैं. वहीं जो लोग देश में बाकी हैं, उनकी स्थिति भी कहीं अच्छी नहीं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप के आठ देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये देश ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे की धमकी का विरोध कर रहे हैं. अमेरिका और यूरोप के बीच ग्रीनलैंड को लेकर तनाव बढ़ गया है. मिनियापोलिस में अमेरिकी एजेंट की गोलीबारी के बाद प्रदर्शन जोर पकड़ रहे हैं. सीरिया में अमेरिकी सेना की कार्रवाई में एक प्रमुख आतंकवादी मारा गया. ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका को देश में फैली अशांति का जिम्मेदार बताया. ट्रंप का गाजा पीस प्लान दूसरे चरण में पहुंचा है। जेपी मॉर्गन के सीईओ ने कहा कि उन्हें फेडरल रिजर्व चेयर बनने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला. वेनेजुएला में अमेरिकी सैनिकों पर हमले के खिलाफ क्यूबा में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ.

पूर्वी चीन के जिआंगसू प्रांत के लियानयुंगांग में शुवेई न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण की शुरुआत हो गई है, जो चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पहली परमाणु परियोजना है. यह दुनिया की पहली परियोजना है जिसमें हुआलोंग वन और हाई टेम्परेचर गैस कूल्ड रिएक्टर को एक साथ जोड़ा गया है, जिससे बिजली के साथ हाई-क्वालिटी स्टीम भी तैयार होगी.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के दबाव के खिलाफ डेनमार्क के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें कोपेनहेगन में अमेरिकी दूतावास तक मार्च भी शामिल रहा. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड मुद्दे पर दबाव बढ़ाते हुए डेनमार्क समेत आठ यूरोपीय देशों से आने वाले सामान पर 1 फरवरी से 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.

यूक्रेन पर रूस ने एक ही रात में 200 से अधिक स्ट्राइक ड्रोन दागकर भीषण हमला किया है. इस हमले में सुमी, खार्किव, नीप्रो और ओडेसा सहित कई इलाके निशाने पर रहे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इन हमलों के बीच देश की आंतरिक मजबूती और मरम्मत दलों के काम की सराहना की है.

गाजा पुनर्विकास के लिए ट्रंप की शांति योजना के तहत 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद उसके अध्यक्ष होंगे. इधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष समाप्त करने की व्यापक योजना के तहत गाजा के पुनर्विकास के लिए 'बोर्ड ऑफ पीस' में नामित किया गया है. देखें अमेरिकी से जुड़ी बड़ी खबरें.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे. प्रधानमंत्री की अगुवाई में US कॉन्सुलेट तक मार्च निकाला गया. जबकि डेनमार्क और यूरोप ने NATO मौजूदगी बढ़ाने का संकेत दिया है. ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने से जुड़े बयान दिए हैं, जिसके बाद लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है.







