
क्यों चर्च के कन्फेशन बॉक्स में जुर्म कुबूलकर बड़े से बड़ा अपराधी भी बच निकलता है?
AajTak
स्विट्जरलैंड में यौन शोषण को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जिसका तार चर्च से जुड़ा है. वहां की ज्यूरिख यूनिवर्सिटी ने दावा किया कि 1000 से ज्यादा लोगों के साथ शोषण के सबूत मिले. अक्सर ऐसे मामले खुलने पर चर्च के लोगों को दूसरे प्रांत के चर्च भेज दिया जाता था, ताकि वे बचे रहें. माना जाता है कि यौन शोषण के मामले दबाने में कन्फेशन बॉक्स का भी रोल रहा.
धार्मिक संस्थाओं की छवि सुधारने और तकलीफ झेल चुके लोगों को इंसाफ दिखाने की पहल में ज्यूरिख यूनिवर्सिटी ने ये रिसर्च की. स्विस कांफ्रेंस ऑफ बिशप इस रिपोर्ट में हिस्सेदार बनी. इसके तहत चर्च के पुराने दस्तावेज खंगाले गए, जिसमें बहुत से ऐसे मामले मिले. ज्यादातर केसों में चर्च के बड़े अधिकारी जुड़े हुए थे. वे कई सालों तक पीड़ित का यौन शोषण करते रहे और मामला दबा रहा. अब स्विस कांफ्रेंस ऑफ बिशप ये भी टटोलने की कोशिश में है कि क्या स्विस सरकार ने भी लोगों को मुंह खोलने से रोकने के लिए दबाव बनाया था.
किन देशों में कितने केस आ चुके
- फ्रांस में साल 1950 से 2020 के बीच सवा 2 लाख से भी ज्यादा यौन शोषण चर्च के पादरियों ने किए. ये बात खुद कैथोलिक बिशप्स की कमीशन ने मानी.
- ऑस्ट्रेलियाई सरकार की गठित रॉयल कमीशन ने इसी दौरान साढ़े 4 लाख सेक्सुअल एब्यूज के मामलों का पता लगाया.
- जर्मनी में साल 1975 से लेकर 2018 के बीच साढ़े 3 सौ बच्चों का यौन शोषण हुआ. ये केवल एक प्रांत का हाल था. एक और रिपोर्ट ने माना कि बहुत से पादरी 13 साल से छोटे बच्चों का यौन शोषण करने के आदी रहे.
- अमेरिका के बोस्टन प्रांत में बहुत से मामले आने के बाद कमेटी बनी. यहां केसों के नंबर तो नहीं पता लगे लेकिन वकीलों ने बताया कुछ ही सालों के भीतर कोर्ट के पास ऐसे 11 हजार केस आए. .

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.








