
क्या BJP सांसद लॉकेट चटर्जी भी थामेंगी TMC का दामन? ट्विटर पोस्ट से अटकलों का बाजार गर्म
Zee News
बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम ने तीन दिन पहले इशारा किया था कि भाजपा का एक बड़ा नेता कुछ दिनों में तृणमूल में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
कोलकाताः बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री से भाजपा सांसद बनीं लॉकेट चटर्जी क्या अब तृणमूल कांग्रेस(TMC) में शामिल हो रही हैं? ट्विटर पर लॉकेट और तृणमूल कांग्रेस के तर्जुमान कुणाल घोष के बीच शब्दों के आदान-प्रदान ने ऐसी अटकलों को हवा दे दी है. बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम ने तीन दिन पहले इशारा किया था कि भाजपा का एक बड़ा नेता कुछ दिनों में तृणमूल में शामिल होने के लिए तैयार है और यह भी दावा किया गया था कि भगवा पार्टी राज्य में बिखर जाएगी. हालांकि हकीम ने किसी नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन घोष के एक ट्वीट ने और संभावना बढ़ा दी है. Thanks and congrats 'star campaigner' for not campaigning at Bhabanipur. Inspite of many requests from BJP U hvn't come. As a friend wish your success wherever u r. World is too small. Hope those days will return again when u started your political innings. You should focus on ensuring that Mamata Banerjee doesn’t lose from Bhabanipur.
— Kunal Ghosh (@KunalGhoshAgain) — Locket Chatterjee (@me_locket)

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.

Rafale deal India: इंडियन एयरफोर्स की हवाई ताकत को बड़ा बूस्टर मिलने वाला है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना को दुनिया की सबसे घातक हवाई शक्ति बनाने की दिशा में इसी हफ्ते एक बहुत बड़ा फैसला लिया जा सकता है. भारत और फ्रांस के बीच होने वाली राफेल डील अब सिर्फ 114 विमानों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह आंकड़ा 200 के पार जा सकता है.

Indian Army के 5 वॉर वेपन्स, जिससे थर-थर कांपती दुनिया; आखिरी वाला पाकिस्तान का कहलाता 'जानी' दुश्मन
Indian Army war weapons: भारतीय सेना की गिनती दुनिया की सबसे घातक सैन्य ताकतों में होती है. इसके पीछे की वजह लाखों में भर्ती जवानों की संख्या ही नहीं है, बल्कि उनके हाथों में मौजूद वे मॉडर्न हथियार भी हैं. जो दुश्मन की किसी भी हिमाकत का तुरंत जवाब देने के लिए काफी हैं. ऐसे में आइए इंडियन आर्मी के 5 वॉर वेपन्स के बारे में जानते हैं.







