
क्या आज होगा कर्नाटक में CM येदियुरप्पा के शासन का आखिरी दिन, कौन बनेगा BJP की पसंद?
AajTak
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा का मुख्यमंत्री के तौर पर सोमवार को आखिरी दिन हो सकता है. पिछले कई दिनों से येदियुरप्पा के इस्तीफे की अटकलें चल रही हैं और माना जा रहा है कि सोमवार को बीजेपी आलाकमान कुछ बड़ा फैसला ले सकता है.
कर्नाटक के लिए सोमवार का दिन दो बातों के लिहाज से बेहद खास है. पहली तो ये कि सोमवार को बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) की सरकार अपना दो साल का कार्यकाल पूरा कर रही है. और दूसरी ये कि आज तय हो जाएगा कि बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहेंगे या फिर नहीं?
नितिन नबीन ने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी. मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे उनका कार्यकर्ता हैं. यह बदलाव पार्टी में एक नई शुरुआत के रूप में माना जा रहा है. सुनिए पीएम मोदी और क्या बोले.

बीजेपी को जल्द ही सबसे कम उम्र का अध्यक्ष मिल जाएगा. नितिन नबीन को इस जिम्मेदारी भरे पद के लिए चुना गया है और उनका नाम आधिकारिक रूप से सुबह 11.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में घोषित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण दिन पर नितिन नबीन ने दिल्ली के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने गुरूद्वारा बंगला साहिब, झंडेवालान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर BJP मुख्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया.

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. मंगलवार को नितिन नबीन दिल्ली के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की और अब 11:30 बजे बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.










