
कोलकाता बनेगा 'फिरकीबाजों' का अखाड़ा, ईडन में जिसके स्पिनर चले वो होगा 'गार्डन-गार्डन'
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुक्रवार (14 नवंबर) को 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो रहा है. कोलकाता की पिच के मिजाज को देखते हुए माना जा रहा है, जिस भी टीम के स्पिनर चले वो इस मुकाबले में 'टर्निंग प्वाइंट' साबित हो सकते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट शुक्रवार (14 नवंबर) से शुरू हो रहा है. ऐसे में पिच का खेल यहां बेहद अहम हो गया है. मैच भारत में हो रहा है तो स्पिनर्स साइडलाइन कैसे हो सकते हैं भला... ऐसे में दोनों टीम फिरकीबाज (स्पिनर्स) के तिकड़ी वाले कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगी. यानी दोनों ही टीम 3-3 स्पिनर्स लेकर मैदान में उतरेंगी.
कोलकाता में सुबह की नमी तेज गेंदबाजों की मदद कर सकती है, जिससे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट मिल सकता है. अफ्रीकी टीम के पास भी कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन जैसे ऑप्शन हैं.
लेकिन जैसे-जैसे सूरज की गर्मी से ईडन की पिच सख्त होगी, बल्लेबाजी आसान होती जाएगी और स्ट्रोक खेलने वाले बल्लेबाज खुलकर खेल सकेंगे. वहीं तीसरे और चौथे दिन तक पिच से स्पिनरों को मदद मिलने लगेगी, जिससे रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाज खेल में अहम भूमिका निभा सकते हैं. यानी स्पिनर्स मैच का पासा पलट सकते हैं.
ऐसे में यह बात तो तय है कि कोलकाता टेस्ट में स्पिनर्स की भूमिका सबसे अहम रहेगी. अफ्रीकी टीम के पास केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी और साइमन हार्मर जैसे स्पिनर्स हैं. वहीं भारतीय टीम के पास रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर हैं. अक्षर पटेल का खेलना तय नहीं है.
तो कोलकाता में टेस्ट क्रिकेट में किन गेंदबाजों का जलवा? कोलकाता की पिच पर टेस्ट क्रिकेट में किसका जलवा है, क्या यहां स्पिनर्स चलते हैं, या पेसर्स... इसके लिए हमने यहां टेस्ट में विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज देखे. जो सभी भारतीय हैं. इनमें 3 स्पिनर्स हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और बिशन सिंह बेदी हैं. वहीं 2 पेसर्स जवागल श्रीनाथ और मोहम्मद शमी हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












