
कोरोना से बिक्री पर ब्रेक, सिर्फ 1 महीने में 71% घट गई मारुति की सेल
AajTak
मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री मात्र एक महीने में 71% गिर गई है. कंपनी पर पड़ी कोरोना की मार के चलते उसने मई में मात्र इतनी कारों की बिक्री की है. पढ़ें पूरी खबर...
कोरोना की मार देश की कार कंपनियों पर पड़ी है. मई में देश के अलग-अलग हिस्सों में लगे लॉकडाउन से कार की सेल बहुत गिरी है. मारुति की सेल मात्र एक महीने में यानी अप्रैल के मुकाबले मई में 71% गिर गई है. (File Photo : Aajtak) मारुति सुजुकी ने अप्रैल में 1,59,691 कारों की बिक्री की थी. उस समय देश में कोरोना की दूसरी लहर ने असर दिखाना शुरू किया था, लेकिन अप्रैल के मध्य तक आते-आते देश के अधिकतर इलाकों में लॉकडाउन की घोषणा हो गई थी जिसके बाद मई में कंपनी की बिक्री तेजी से गिरी. (File Photo : Aajtak) मई में मारुति की बिक्री 50,000 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. इस दौरान कंपनी ने मात्र 46,555 कारों की बिक्री की. पिछले साल मई में कंपनी ने 13,888 कारों की बिक्री की थी, हालांकि कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि पिछले साल के आंकड़ों की तुलना इस साल मई के आंकड़ों से नहीं की जा सकती है. (File Photo : Aajtak)
Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











