
कोरोना: देश में Remdesivir इंजेक्शन की 'किल्लत', BJP नेता के पास हजारों खुराक
AajTak
इस समय पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है और देश के कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है. गुजरात भी इस समस्या से अछूता नहीं है. हर जगह रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है. सरकार दावा कर रही है कि स्टॉक में अब यह इंजेक्शन नहीं है लेकिन गुजरात के बीजेपी दफ्तर में लोगों को ये इंजेक्शन मुफ्त में दिए जा रहे हैं जिस पर विपक्षी गुजरात सरकार को बुरी तरह घेर रहे हैं.
इस समय पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है और देश के कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है. गुजरात भी इस समस्या से अछूता नहीं है. हर जगह रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है. सरकार दावा कर रही है कि स्टॉक में अब यह इंजेक्शन नहीं है लेकिन गुजरात के बीजेपी दफ्तर में लोगों को ये इंजेक्शन मुफ्त में दिए जा रहे हैं जिस पर विपक्षी गुजरात सरकार को बुरी तरह घेर रहे हैं. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दावा किया है कि बीजेपी कार्यालय से 5 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन कोरोना संक्रमित लोगों के रिश्तेदार को दिया जा रहा है. अब इसपर विपक्षी पार्टियां सवाल उठा रही हैं कि जब स्टॉक में यह वैक्सीन नहीं है तो आखिरकार इतने बढ़े पैमाने पर बीजेपी दफ्तर में यह कैसे उपलब्ध हो गया. विपक्ष सवाल उठा रहा है कि महमारी के इस दौर में जब वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार पर है तो फिर एक पार्टी संगठन के दफ्तर में इतनी भारी मात्रा में वैक्सीन कैसे और कहां से पहुंची. कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि जब सरकार इस वैक्सीन की व्यवस्था नहीं कर पा रही है तो प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के पास इतनी भारी मात्रा में इंजेक्शन कहां से आए हैं.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












