
कोरोना की तबाही देख खौफ में चीन के युवा, मौत के डर से जवानी में बनवा रहे अपनी वसीयत
AajTak
चाइना रजिस्ट्रेशन सेंटर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मौत के डर से ज्यादातर युवा चीनी अपनी वसीयत बनवा रहे हैं. चीन पंजीकरण केंद्र की रिपोर्ट का हवाला देते हुए, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) ने बताया कि ज्यादातर चीनी नागरिक पहले से कहीं अधिक इच्छाशक्ति के साथ अपनी वसीयत बना रहे हैं.
बीते साल 2020 में चीन के वुहान शहर से ही दुनिया भर में कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी जिसने अब एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. जिस चीन से संक्रमण की शुरुआत हुई थी वहां के युवा अब इस महमारी से इस कदर डर गए हैं कि वो मौत के डर से अभी ही अपनी वसीयत बनवाने लगे हैं. चाइना रजिस्ट्रेशन सेंटर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मौत के डर से ज्यादातर युवा चीनी अपनी वसीयत बनवा रहे हैं. चीनी पंजीकरण केंद्र की रिपोर्ट का हवाला देते हुए, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) ने बताया कि ज्यादातर चीनी नागरिक पहले से कहीं अधिक इच्छाशक्ति के साथ अपनी वसीयत बना रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 से 2020 तक में 1990 के बाद पैदा हुए ऐसे युवाओं की संख्या में बीते साल की तुलना 60 फीसदी का इजाफा हुआ है जो अपनी वसीयत तैयार करवा रहे हैं. पिछले अगस्त से लेकर अब तक परामर्श केंद्र में वसीयत बनवाने को लेकर आने वाली कॉल में तीगुने का इजाफा हो गया है. चीनी लोगों अपने घर और संपत्ति की व्यवस्था के लिए ऐसी सलाह ले रहे हैं.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












