
कैसे डिलीट कर सकते हैं Paytm से अपनी डिटेल्स? Aadhaar से लेकर दूसरी जानकारी तक होगी रिमूव
AajTak
How to Delete Paytm Account: क्या आप भी पेटीएम से अपनी तमाम डिटेल्स को डिलीट करना चाहते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करनी होंगी. इन स्टेप्स की मदद से आप ना सिर्फ Paytm अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं. बल्कि आप अपनी पर्सनल डिटेल्स और KYC की जानकारी भी डिलीट करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Paytm पेमेंट बैंक पर RBI की कार्रवाई के बाद बहुत से लोग Paytm को लेकर कन्फ्यूज है. पेटीएम भारत में बड़ी संख्या में इस्तेमाल होने वाले ऐप्स में से एक है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको तमाम सर्विसेस मिलती है, लेकिन पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई के बाद यूजर्स का भरोसा पेटीएम से कम होता दिख रहा है.
ऐसे में कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि क्या हो अगर उन्हें पेटीएम से अपना डेटा रिमूव करना हो. यानी अपनी तमाम डिटेल्स को अगर वो पेटीएम से रिमूव करना चाहते हैं, तो उन्हें क्या करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले ये तय करना होगा कि आप कौन-सी डिटेल्स रिमूव करना चाहते हैं.
आप अपना पेटीएम अकाउंट डिलीट कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो अपनी KYC डिटेल्स डिलीट कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने ट्रांजेक्शन हिस्ट्री डिलीट करने के तरीकों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Paytm के नाम पर शुरू हुआ Scam, अब यूजर्स को ठगने के लिए ऐसे चली जा रही चाल
Paytm Wallet अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले आपको Paytm अकाउंट लॉगइन करना होगा. इसके बाद आपको हैमबर्गर मेन्यू पर जाना होगा, जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद है. यहां आपको 24x7 Help का विकल्प मिलेगा.
यहां आपको Profile Setting पर क्लिक करना होगा. अगर आपको ये ऑप्शन नहीं मिल रहा, तो आपको More Products & Services पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको I need to close/delete my account के विकल्प पर जाना होगा.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












