
'केरल के एक बच्चे को...', RR छोड़ने की अटकलों के बीच संजू सैमसन ने किया बड़ा दावा
AajTak
आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर चल रही अफवाहों के बीच, संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स का अब तक के सफर के लिए धन्यवाद किया है. सैमसन ने 2013 में एक युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में राजस्थान रॉयल्स से डेब्यू किया था और बाद में टीम के कप्तान भी बने.
आईपीएल में अपने भविष्य को लेकर चल रही अफवाहों के बीच, संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स का अब तक के सफर के लिए धन्यवाद किया है. सैमसन ने 2013 में एक युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में राजस्थान रॉयल्स से डेब्यू किया था और बाद में टीम के कप्तान भी बने. 30 साल के सैमसन ने अब तक 11 सीज़न में 155 मैच खेले हैं.
सैमसन राजस्थान रॉयल्स के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 150 पारियों में 4219 रन बनाए हैं. हालांकि, खबरें हैं कि 2026 सीज़न से पहले सैमसन ने ट्रांसफर की मांग की है क्योंकि वह आईपीएल में एक नई शुरुआत चाहते हैं.
आर. अश्विन से बात करते हुए सैमसन ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए बहुत मायने रखता है. केरल के एक छोटे से गांव से आने वाला बच्चा, जिसे अपनी प्रतिभा दिखानी थी. फिर राहुल द्रविड़ सर और मनोज बदाले सर ने मुझे मंच दिया कि मैं दुनिया को दिखा सकूं कि मैं क्या कर सकता हूं.”
यह भी पढ़ें: IPL में खिलाड़ियों का ट्रेड कैसे होता है? जानें पूरा गणित, संजू सैमसन- रविचंद्रन अश्विन के टीम बदलने की चर्चा
सैमसन ने आगे कहा कि टीम ने शुरू से ही उन पर भरोसा किया और उनके साथ यह सफर शानदार रहा. “उन्होंने मुझ पर भरोसा किया, और यह सफर बहुत अच्छा रहा. मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे ऐसी फ्रेंचाइज़ी मिली.”
सैमसन के टीम छोड़ने की वजह

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












