
'कुलदेवी के चबूतरे पर गंदगी, इसलिए टूट रहा कहर', 3 मौतों पर बोले गांववाले, डॉक्टरों ने उल्टी-दस्त को बताया वजह
AajTak
मृतकों के परिवारों का मानना है कि गांव की कुलदेवी खेर माता के स्थान पर गंदगी है जिसकी वजह से कुल देवी नाराज हो गईं और उनका कहर टूटा है. घटना के बाद से ही खेरमाता के चबूतरे की साफ-सफाई की गई. एक ग्रामीण ने पूरे चबूतरे का रंग रोगन कर देवी को प्रसन्न करने की कोशिश की. गांव में पूजा पाठ का भी दौर शुरू हो गया है.
MP News: सतना जिले के रामपुर बघेलान ब्लॉक के टिकुरिया गांव में अंधविश्वास ने 3 जिन्दगियां छीन लीं. दरअसल, 4 दिन में उल्टी-दस्त और बुखार से पीडि़त 3 लोगों की मौत हो गई. लेकिन गांववालों का कहना है कि यह दैवीय प्रकोप है. यही वजह है कि मरीजों को अस्पताल ले जाने में लेट लतीफी की गई.
स्वास्थ्य विभाग इन दो अन्य मौतों को स्वभाविक बता है. जिन 8 पीड़ितों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, उनमें सतीश कोल, अमित कोल, दुर्गा कोल, रागनी कोल और मोहन कोल निवासी टिकुरिया के नाम शामिल हैं.
मृतकों में 10 साल, 45 साल और 90 साल का एक बुजुर्ग शामिल है. राजा को बुखार और उल्टी-दस्त की शिकायत पर 6 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसे 7 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया. उसी दिन गांव में उसकी मौत हो गई. जबकि मासूम राज कोल ने रविवार को अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. इसी तरह 90 वर्ष के बुजुर्ग भी चल बसे.
कुल देवी नाराज हो गईं: पीड़ित परिवार
आदिवासियों का मानना है कि गांव की कुलदेवी खेर माता के स्थान पर गंदगी है जिसकी वजह से कुल देवी नाराज हो गईं और उनका कहर टूटा है. घटना के बाद से ही खेरमाता के चबूतरे की साफ-सफाई की गई. एक ग्रामीण ने पूरे चबूतरे का रंग रोगन किया.
हैंडपंप के पानी के उपयोग पर रोक सूचना पर रामपुर बघेलान और जिला मुख्यालय की मेडिकल टीम टिकुरिया भेजी गई थीं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, लगभग 60 घरों की आदिवासी बस्ती में पेयजल के लिए 9 हैंडपंप हैं. सब एक ही हैंडपंप का पानी पीते हैं. पानी दूषित होने की आशंका पर गांव के 6 हैंडपंप के पानी के उपयोग पर रोक लगा दी गई है. पंप के शुद्धीकरण के लिए पीएचई विभाग को जानकारी दी गई है. गांव में सभी लोगों को क्लोरीन की गोलियां मुहैया कराकर शुद्ध पानी पीने के निर्देश दिए गए हैं.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद आमने सामने हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सीधे सीधे योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं तो प्रशासन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछ रहा है कि बताएं वो शंकराचार्य कैसे हैं. लेकिन बात अब इससे भी आगे बढ़ गई है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के विरोधी उन्हें स्वयंभू शंकराचार्य बता रेह हैं.









