
काशी से लौटने के बाद राष्ट्रपति कोविंद से मिलने पहुंचे PM मोदी, कई अहम मुद्दों पर हुई बात
AajTak
वाराणसी के व्यस्त दौरे से दिल्ली लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मिलने उनके आवास पहुंचे. इसकी जानकारी खुद राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (15 जुलाई) यूपी दौरे पर थे. यहां उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस व्यस्त दौरे से दिल्ली लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मिलने उनके आवास पहुंचे. इसकी जानकारी खुद राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर दी है. Prime Minister Shri @narendramodi called on President Kovind at Rashtrapati Bhavan and briefed him on important issues. pic.twitter.com/hOXQuK0BW9
राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?

मौनी अमावस्या के दिन स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान को लेकर विवाद गहराया है. अविमुक्तेश्वरानंद सरकार पर कड़े तेवर दिखा रहे हैं. उन पर शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगा है. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रयागराज में संगम नोज तक पालकी पर बैठकर अविमुक्तेश्वरानंद के स्नान करने से प्रशासन ने रोक लगा दी. समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.









