
काला सागर घटना पर Vladimir Putin की चेतावनी, बोले- जहाज मारकर गिरा देते तो भी कुछ नहीं होता
Zee News
काला सागर (Black Sea) में घुसे ब्रिटेन शिप पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमिरेका और ब्रिटेन को चेतावनी दी है. पुतिन ने यह भी कहा है कि अमेरिका का खुफिया विमान भी काम कर रहा था.
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि पिछले सप्ताह काला सागर (Black Sea) की घटना के दौरान ब्रिटेन (UK) के शिप के साथ अमेरिका (America) का निगरानी विमान भी काम कर रहा था. मॉस्को ने कहा कि इसके एक शिप ने चेतावनी स्वरूप गोलीबारी की और 23 जून को ब्रिटेन के डेस्ट्रॉयर शिप डिफेंडर के रास्ते में वार प्लेन ने बम गिराए ताकि क्रीमिया प्रायद्वीप के नजदीक से वह शिप बाहर निकल जाए. ब्रिटेन (UK) ने इन घटनाओं से इंकार किया और कहा कि उसके शिप पर गोलीबारी नहीं हुई और वह यूक्रेन की जल सीमा में था. यह पूछने पर कि क्या इस घटना से तीसरी विश्व युद्ध छिड़ सकता है तो पुतिन ने कहा कि यदि रूस ने ब्रिटेन के वार शिप को मार के डूबा भी दिया होता तो इसकी संभावना नहीं है क्योंकि पश्चिमी ताकतों को पता है कि वैश्विक लड़ाई में वे नहीं जीत सकते हैं. पुतिन (Vladimir Putin) ने बुधवार को लंबे लाइव कॉल-इन शो में कहा कि अमेरिकी विमान का मिशन संभवत: ब्रिटिश डेस्ट्रॉयर शिप को रूसी सेना की तरफ से मिलने वाली प्रतिक्रिया पर नजर रखना था.More Related News
