
काबू में कोरोना-खुलने लगा राजस्थान, अनलॉक 3 के तहत लोगों को मिलीं ये रियायतें
AajTak
सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक अब बाजार रात सात बजे तक खुल पाएंगे. बसें भी रात आठ बजे तक चलती दिख जाएंगी. इस बार निजी वाहन को भी छूट दी गई है और गाड़ियों के जरिए रात आठ बजे तक आवाजाही की जा सकती है.
देश के दूसरे राज्यों की तरह राजस्थान में भी कोरोना काबू में आ गया है. दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई थी, अब वो ठंडी पड़ गई और लोगों के लिए रियायतों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार द्वारा अनलॉक 3 के तहत लोगों को और भी कई सारी छूट दे दी गई हैं.
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.











